CBSE स्कूलों में नए सत्र को लेकर सीबीएसई ने जारी ये किया नोटिस

Join Us On

CBSE स्कूलों में नए सत्र को लेकर सीबीएसई ने जारी ये किया नोटिस

CBSE स्कूलों में नए सत्र को लेकर सीबीएसई ने जारी ये किया नोटिस




CBSE स्कूलों में नए सत्र को लेकर सीबीएसई ने नोटिस जारी किया है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने अपने सभी CBSE Schools को एकेडमिक कैलेंडर का सख्ती से अनुकरण करने के लिए सर्कुलर जारी की है।

सीबीएसई ने स्कूलों से कहा है कि एकेडमिक सत्र हर साल एक अप्रैल से पहले शुरू न हो। सीबीएसई बोर्ड ने कहा कि कुछ स्कूलों ने अपना एकेडमिक सत्र कुछ पहले ही शुरू कर दी है।




सीबीएसई बोर्ड ने अपने नोटिस में आगे कहा कि एक कोर्सवर्क में पूरे साल की कीमत वसूलने की कोशिश करना छात्रों को हैरानी में डाल सकता है। छात्र इसके लिए अन्य जरूरी कामों के साथ पढ़ाई में भी ध्यान देने के लिए संघर्ष करेंगे जिससे छात्रों में तनाव एवं दिक्कतों को सामना करेंगे।

बोर्ड ने यह भी कहा कि एक्स्ट्राकरीकुलर एक्टिविटी जैसे- लाइफ स्किल्स, वैल्यू एजुकेशन, वर्क एजुकेशन और कम्युनिटी सर्विस, हेल्थ और फिजिकल एजुकेशन के लिए बहुत कम समय मिलेगा या फिर समय ही नहीं मिल सकेगा।




छात्रों के जीवन में ये एक्टीविटीज उतना ही महत्वपूर्ण हैं जितना कि क्लास में पूरा किया जाने वाला कोर्स । इसी को ध्यान में रखकर सीबीएसई से मान्यता प्राप्त स्कूलों के प्रिंसिपल एवं प्रमुखों को सलाह दी गई है कि वे हर साल एक अप्रैल से पहले नया एकेडमिक ईयर का शुरूआत न करें। एकेडमिक कैलेंडर के मुताबिक एक अप्रैल से 31 मार्च तक का एक सत्र का होता है।




बड़ी खबर : झारखंड में कोरोना का दस्तक: बोर्ड परीक्षा देने पहुंचा छात्र नीकला कोरोना पॉजिटिव




x

Leave a Comment