COVID Returns in India: 19 राज्यों में कोरोना की वापसी, चार की मौत, केंद्र ने जारी की एडवाइजरी

Join Us On




COVID Returns in India: 19 राज्यों में कोरोना की वापसी, चार की मौत, केंद्र ने जारी की एडवाइजरी

COVID Returns in India: 19 राज्यों में कोरोना की वापसी, चार की मौत, केंद्र ने जारी की एडवाइजरी

देश में एच3 एन2 फ्लू के संक्रमण के बीच कोरोना संक्रमण के मामले फिर से पांव पसारने लगा है।




केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 19 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में संक्रमण में बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रहा है। दक्षणि राज्यों में भी संक्रमण बढ़ी है । इसके कारण सरकार इस पर ज्यादा से ज्यादा ध्यान दे रही है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अभी 19 राज्यों में संक्रमण में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। जबकि 17 राज्यों में या तो घट रहे हैं या नए मामले नहीं आए हैं।

पिछले चौबीस घंटों के दौरान चार राज्यों में एक-एक मौतें भी दर्ज की गई हैं। करीब पांच हजार सक्रिय मामले इस समय पूरे देश के मौजूद है। एक दिन में 403 नये आने से चिंताजनक है। क्योंकि कुछ समय पूर्व तक नए संक्रमण सौ से नीच रह गए थे।




इन राज्यों में बढ़ रहे हैं संक्रमण

जिन राज्यों में संक्रमण बढ़ रहा है, उनमें महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, झारखंड, लद्दाख, ओडिशा, पांडिचेरी, गोआ, गुजरात, हरियाणा,तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, चंडीगढ़, दिल्ली, हिमाचल, उत्तरप्रदेश, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु तथा जम्मू-कश्मीर शामिल हैं। जिन राज्यों में मौते दर्ज की गई हैं, उनमें उत्तर प्रदेश, पांडिचेरी, केरल और हिमाचल प्रदेश शामिल हैं।




केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुजरात समेत दक्षिण के कई राज्यों के लिए एडवाइजरी जारी की है। पर सभी राज्यों से कहा है कि वह बुखार जैसे लक्षणों वाली बीमारियों की निगरानी एवं जांच सुनिश्चित करें। साथ ही पांच फीसदी नमूनों की जीनोम सिक्वेंसिंग भी कराएं ताकी वायरस में किसी प्रकार के बदलाव को समय रहते पकड़ में आ सके ।




9 जिलों में संक्रमण दर 10 से भी ऊपर

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक बीते सप्ताह 9-15 मार्च के बीच देश के नौ जिलों में संक्रमण दर दस फीसदी से ऊपर पहुंच गया है। यह जिले कोरोना के हाटस्पाट बनकर उभर रहे हैं। जिसमें उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में सबसे ऊंची 40 फीसदी संक्रमण मिली है। दूसरे नंबर पर मध्य प्रदेश का रतलाम जिला है जहां यह 18.18 फीसदी और तीसरे नंबर पर हिमाचल प्रदेश का मंडी है जहां यह दर 15.04 फीसदी रह। शिमला में 14.84 और इसके बाद मध्य प्रदेश के धार एवं गुजरात के बोटाद जिले हैं जहां यह दर 14.29 फीसदी दर्ज हुई। अन्य जिलों में सोलन में 12.91, नीमच में 11.11 और राजस्थान के डूंगरगढ़ में संक्रमण दर 10 फीसदी दर्ज की गई। इसके अलावा 23 जिले ऐसे हैं जहां संक्रमण दर 5-10 फीसदी के बीच दर्ज की गई है।




बड़ी खबर : झारखंड में कोरोना का दस्तक: बोर्ड परीक्षा देने पहुंचा छात्र नीकला कोरोना पॉजिटिव




Leave a Comment