झारखंड में कोरोना का दस्तक: बोर्ड परीक्षा देने पहुंचा छात्र नीकला कोरोना पॉजिटिव
कोरोना वायरस (COVID 19) फिर से पूरे देश मे पैर पसार रहा है। झारखंड से बड़ी खबर आ रही है। जहां बोर्ड परीक्षा देने पहुंचा एक छात्र कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है।
छात्र की कोविड रिपोर्ट आने के उपरांत उसे क्वारंटीन किया गया है।वहीं अन्य छात्रों की सुरक्षा के लिए भी कोविड-19 रोकथाम के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए आगे की परीक्षाएं आयोजित करने की सलाह दी गई है।
गौरतलब हो कि झारखंड में 14 मार्च से बोर्ड परीक्षाएं शुरू है। 10वीं क्लास की बोर्ड परीक्षाएं 03 अप्रैल तक चलेंगी और 12वीं क्लास की बोर्ड परीक्षाएं 05 अप्रैल को खत्म हो रही है।
10वीं क्लास की परीक्षा सुबह 9.45 बजे से दोपहर 1.05 बजे तक एवं 12वीं की परीक्षा दोपहर 02 बजे से शाम 5.20 बजे तक चल रही है। इसी बीच 10वीं बोर्ड परीक्षा का एक छात्र कोविड पॉजिटिव आने से विभाग भी तैयारी में जुट गया है।
देवघर जिला को बोर्ड परीक्षार्थी मिला कोरोना पॉजिटिव
यह मामला झारखंड के देवघर जिले का मोहनपुर थाना का है । जहां बोर्ड परीक्षा दे रहे एक छात्र का अचनाक ही तबियत खराब हो गई । जिसे इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान डॉक्टर ने छात्र का एंटीजन टेस्ट किया तो उसे कोविड पॉजिटिव पाया।
छात्र को फिलहाल क्वांरटीन में रखने की सलाह डॉक्टरों ने दी। साथ ही परीक्षा के दौरान शिक्षकों एवं बाकी छात्रों को दूसरे कमरे में बैठाने की सलाह दिया। इसके अलावा परीक्षा के दौरान जरूरी दिशानिर्देशों जैसे हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल, फेस मास्क और सोशल डिस्टेंस आदि का पालन करने के लिए भी कहा है।
इधर जिला शिक्षा अधिकारी टोनी प्रेम राज टोप्पो ने सभी परीक्षा केंद्रों में मास्क व सैनिटाइजर अनिवार्य कर दिया है। छात्र का सैंपल कलेक्ट करके आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए भेज दिया गया है।
बड़ी खबर : शिक्षकों की आवश्यकता : मैट्रिक और इंटर प्रशिक्षित के रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी