शिक्षकों की आवश्यकता : मैट्रिक और इंटर प्रशिक्षित के रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी
=”शिक्षकों की आवश्यकता : मैट्रिक और इंटर प्रशिक्षित के रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी” width=”1280″ height=”720″ />
शिक्षकों की आवश्यकता : मैट्रिक और इंटर प्रशिक्षित के रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी किया गया
है । यह नियुक्ति विज्ञापन सचिव झारखण्ड अधिविद्ध परिषद राँची के पत्रांक JAC / मदरसा / 936/716/ 23 दिनांक | 21.02.2023 के आदेशानुसार मदरसा दाउदिया लाघोपाड़ा, पो०- ग्वालखोर थाना- बरहरवा, जिला- साहेबगंज के द्वारा जारी किया गया है।
यह मदरसा चस्तानिया स्तर का है जिसमे मजुर शुदा एक इंटर प्रशिक्षित एवं एक मैट्रिक प्रशिक्षित के रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु इच्छुक उम्मीदवारो से आवेदन मांगा गया है। इच्छुक उम्मीदवारों से अपने सभी शैक्षणिक एवं प्रशैक्षणिक प्रमाण-पत्रों की स्वभिप्रमाणित छाया प्रति के साथ दिनांक 31.03.2023 तक निबंधित डाक द्वारा सचिव मदरसा दाउदिया लाघोपाड़ा, पो०- ग्वालखोर, थाना- बरहरवा. जिला- साहेबगंज (झारखण्ड) के नाम स्वहस्त लिखित आवेदन एवं एक पासपोर्ट फोटो के साथ मांगा गया है। उक्त तिथि के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
नियुक्ति में अधिविद्ध परिषद के विषयों का अनुपालन अनिवार्य होगा।
1. इंटर प्रशिक्षित पद हेतु कम से कम योग्यता इंटर बोर्ड पास हो एवं प्रशिक्षित होना अनिवार्य है।
वेतनमान: 5200 से 20,200, ग्रेड पे 2400 एवं अन्य भते ।
2. “मैट्रिक (प्रशिक्षित) पद हेतु कम से कम योग्यता मैट्रिक बोर्ड पास हो एवं प्रशिक्षित होना अनिवार्य है।
वेतनमान: 5200 से 20,200, ग्रेड पे 2000 एवं अन्य भते ।
3. विज्ञापन प्रकाशन तिथि से 18 वर्ष होना अनिवार्य है।
आयु :- सामान्य 18 से 35 वर्ष, अन्य पिछड़ा वर्ग 18 से 37 वर्ष, महिला के लिए 18 से 38 वर्ष ।
लिखित परीक्षा:- 80 अंक एवं मौखिक परीक्षा 20 अंक = कुल 100 अंक का होगा।
दो अप्रैल को होगी परीक्षा
जिला शिक्षा पदाधिकारी, साहेबगंज के पत्रांक 467 दिनांक 09.03.2023 के आदेशानुसार जाँच परीक्षा दिनांक 02.04.2023 को राजस्थान इंटर विद्यालय साहेबगंज के प्रांगण में 10 बजे से लेकर 12 बजे तक लिखित परीक्षा एवं मौखिक परीक्षा 1 बजे से लेकर 3 बजे तक होगी। साक्षात्कार के समय फोटो युक्त आई. डी. प्रुफ और सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की मूल प्रति अवश्य साथ लायें।
दोनों पद के लिए मैट्रिक में कम से कम 45% प्राप्तांक अनिवार्य है।
परीक्षा केन्द्र पर मोबाईल वर्जित होगा एवं आने-जाने का किसी प्रकार का भता देय नहीं होगा।
नोट:- इंटर एवं मैट्रिक (प्रशिक्षित) में उर्दू की जानकारी जरूरी है।
आवेदन भेजने का पत्ता : सचिव मदरसा दाउदिया लाघोपाड़ा, पो०- ग्वालखोर थाना- बरहरवा, साहेबगंज 816101
बड़ी खबर : झारखंड:- कार्मिक ने आठ नियुक्ति नियमावालियों में किया संशोधन, नई नियुक्ति का रास्ता साफ