DC OFFICE PALALMU भर्ती कैम्प : दसवीं पास से 12 वीं पास भी उठा सकते हैं लाभ,सभी जिलों से
DC OFFICE PALALMU भर्ती कैम्प : झारखण्ड सरकार के श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग जिला नियोजनालय – सह – मॉडल कैरियर सेंटर, पलामू के भर्ती कैम्प को लेकर सूचना जारी की गई है। जिसमें दसवीं पास, 12 वीं पास के साथ साथ आईटीआई, डिप्लोमा बीटेक वाले भी अप्लाई कर सकते हैं।
जिसमें कहा गया है कि जिला नियोजन (रोजगार) कार्यालय, पलामू के द्वारा बेरोजगार अभ्यर्थियों को निजी क्षेत्र में रोजगार का अवसर सुगमता से प्रदान करने हेतु दिनांक 20/03/2023 दिन सोमवार को जिला नियोजन कार्यालय परिसर डालटनगंज में 11:00 बजे (पूर्वा) से 3:30 बजे (अप) तक एकदिवसीय भर्ती कैम्प का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें निम्न नियोजकों के द्वारा उपस्थित रहने की सहमति जताई है।
इन कम्पनियों में 500 से अधिक युवकों की नौकरी
भर्ती कैम्प में भाग लेने हेतु इच्छुक आवेदक का झारखण्ड के किसी भी नियोजनालय में निबंधित होना आवश्यक है।
आवेदक अपने सभी शैक्षणिक, प्रशैक्षणिक, आधारकार्ड 2 पासपोर्ट साईज का फोटो, नियोजनालय का निबंधन कार्ड एवं अपना बायोडाटा एवं स्थानीय निवासी प्रमाण-पत्र (न्यूनतम अंचलाधिकारी द्वारा निर्गत ) के साथ भर्ती कैम्प में भाग लें। इस रिक्तियों के विरूद्ध भर्ती कैम्प के लिए सीधे नियोजक उत्तरदायी है।
नियोजनालय एवं विभाग मात्र सुविधा प्रदाता के रूप में कार्य करती है। भर्ती में भाग लेने के लिए किसी प्रकार का यात्रा भत्ता देय नहीं है।
कैम्प में Covid SOP का अनुपालन सुनिश्चित किया जाय।
बड़ी खबर : झारखंड:- कार्मिक ने आठ नियुक्ति नियमावालियों में किया संशोधन, नई नियुक्ति का रास्ता साफ