सहायक अध्यापिका अटेंडेंस बनाकर स्कूल में पाई गई अनुपस्थित , हुई कारवाई

सहायक अध्यापिका अटेंडेंस बनाकर स्कूल में पाई गई अनुपस्थित , हुई कारवाई

Join Us On

सहायक अध्यापिका अटेंडेंस बनाकर स्कूल में पाई गई अनुपस्थित , हुई कारवाई

सहायक अध्यापिका अटेंडेंस बनाकर स्कूल में पाई गई अनुपस्थित , हुई कारवाई





सहायक अध्यापिका अटेंडेंस बनाकर स्कूल में अनुपस्थित पाई गई। यह मामला चतरा जिला के मयूरहंड प्रखण्ड का है।

जहां दिनांक 16-3-2023 को संकुल साधन सेवी (सीआरपी) बलबीर कुमार सिंह के स्कूल अनुश्रवण के क्रम में एनपीएस परासी स्कूल की एक सहायक अध्यापिका अटेंडेंस बनाकर अनुपस्थित पाई गई।

अनुश्रवण के क्रम में पाया गया कि बिना सूचना के विद्यालय की एक सहायक अध्यापिका अनुपस्थित पाई गई और उस दिन उपस्थिति दिनांक- 16-3-2023 का बना हुआ था।




पूर्व में भी उक्त सहायक अध्यापिका द्वारा विद्यालय में उपस्थिति बनाकर विद्यालय अवधि में विद्यालय से चले जाने संबंधित शिकायत प्राप्त हुई थी जिसके बाद कार्यालय द्वारा भी दूरभाष के माध्यम से कारण पृथा की जा चुकी है। इस सम्बंन्ध में प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी मंजू कुमारी द्वारा कार्रवाई की है।




उन्होंने कहा कि उपस्थिति बनाकर विद्यालय अवधि में बिना सूचना के विद्यालय से बाहर रहना कार्य के प्रति घोर लापरवाही एवं स्वेच्छाचारिता को दर्शाता है।

उक्त संबंध में 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में उपलब्ध कराने को कहा है। आपका स्पष्टीकरण संतोषप्रद नहीं पाए जाने पर दिनांक-16-3-2023 का मानदेय कटौती की जाएगी और विभागीय कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।




बड़ी खबर : झारखंड:- कार्मिक ने आठ नियुक्ति नियमावालियों में किया संशोधन, नई नियुक्ति का रास्ता साफ




x

Leave a Comment