श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग नियोजनालय ललमटिया, गोड़ा में भार्ती कैंप का आयोजन 

Join Us On

श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग नियोजनालय ललमटिया, गोड़ा में भार्ती कैंप का आयोजन

श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग

 

नियोजनालय ललमटिया द्वारा दिनांक 15.03.2023 एवं दिनांक – 17:03.2023 को कार्यालय परिसर में भर्ती कॅम्प आयोजित किया जा रहा है। {[email protected])

झारखण्ड श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग अंतर्गत दिनांक : 15 मार्च 2023 (बुधवार) एवं दिनांक:- 17 मार्च 2023 (शुक्रवार) को नियोजनालय ललगठिया, गोड्डा द्वारा मर्ती कैम्प का आयोजन किया जायेगा।

 


:- 1. जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी, गोड्डा को गोड्डा जिला के वेबसाईट www.godda.nic.in पर सूचना प्रकाशित करने हेतु प्रेषित ।

2. Panther Surveillance & Allied Services Pvt. Ltd. को सूचनार्थ प्रेषित।

3. L&T Construction Kolkata को सूचनार्थ प्रेषित

Read Also :-

 


WhatsApp group link :- CLICK HERE 

 

झारखण्ड श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग अंतर्गत दिनांक : 15 मार्च 2023 (बुधवार) एवं दिनांक:- 17 मार्च 2023 (शुक्रवार) को नियोजनालय ललगठिया, गोड्डा द्वारा मर्ती कैम्प का आयोजन किया जायेगा।

महत्वपूर्ण तारीख 

अतः सभी आवेदक/ आवेदिकाओं को सूचित किया जाता है कि दिनांक :-15 मार्च 2023 (बुधवार) एवं दिनांक 17 मार्च 2023 (शुक्रवार) को प्रातः 10:00 बजे नियोजनालय ललमटिया, गोड्डा में आयोजित भर्ती कैम्प में उपस्थित होकर निम्नवत रिक्तियों से संबंधित रोजगार के सुअवसर का लाभ उठायें।

 





x

Leave a Comment