2012 शिक्षक नियुक्ति नियमावली के तहत टेट पास की सीधी नियुक्ति , 18 मार्च को आक्रोश रैली

Join Us On

2012 शिक्षक नियुक्ति नियमावली के तहत टेट पास की सीधी नियुक्ति , 18 मार्च को आक्रोश रैली

2012 शिक्षक नियुक्ति नियमावली के तहत टेट पास की सीधी नियुक्ति , 18 मार्च को आक्रोश रैली




2012 शिक्षक नियुक्ति नियमावली के तहत टेट पास की स्थाई नियुक्ति की मांग को लेकर टेट पास पारा और गैर पारा शिक्षकों के द्वारा आक्रोश रैली निकाली जाएगी। यह आक्रोश रैली मोरहाबादी मैदान से लेकर कचहरी चौक , शहीद चौक होते हुए फिरायालाल चौक पर सरकार के विरूद्ध नारेबाजी करते हुए सांकेतिक प्रदर्शन करेंगे।




इसे लेकर मंगलवार को पारा शिक्षक-गैर पारा जेटेट सफल अभ्यर्थी संघ झारखण्ड प्रदेश कमिटी कल रांची प्रवास पर रही। इस दौरान राजनीतिक प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों से मुलाकात कर नियुक्ति नियमावली 2012 की मांग पर रिव्यू लिया।

सर्वप्रथम कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर से मुलाकात कर उनके जवाब से पता चला कि सरकार नियुक्ति को लेकर अबतक कुछ भी तय नहीं कर सकी है।




तत्पश्चात संघ के अधिकारियों ने परियोजना प्रशासी पदाधिकारी जयंत कुमार मिश्रा से मुलाकात कर त्राहिमाम यात्रा के दौरान हुई बातचीत की जानकारी ली। प्रशासी पदाधिकारी ने बताया कि मैंने आपकी बात बैठक में रखी थी पर फैसला अंततः सचिव को लेना है। उन्होंने एक बार सचिव से मिलने की सलाह दी।




शिक्षा सचिव से मिला संघ

उसके बाद संघ के लोगों ने सचिव से जाकर मिला। इस दौरान जानकारी दी गई है कि पूर्व की बैठक में सहायक आचार्य नियुक्ति पर चर्चा हुई है पर स्पष्ट निर्णय नहीं लिया जा सका है। सरकार नियोजन नीति का इंतजार कर रही है। नीति आते ही पुनः नियुक्ति प्रक्रिया को लेकर बैठक आयोजित की जाएगी। संघ ने आग्रह किया कि 2012 नियुक्ति नियमावली समयानुकूल है। इस पर आश्वस्त किया गया कि इस विषय पर जरूर विचार करेंगे।




महगामा विधायक ने दी आश्वासन

संघ ने महगामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह से भी मुलाकात कर विषयवस्तु से अवगत कराया। संघ के सदस्यों ने पुनः विस्तार से समय और परिस्थितियों को समझाया। इस पर तत्काल उन्होंने सत्र के बीच में ही मामले को सदन में शामिल करने हेतु सूचीबद्ध किया।

बड़ी खबर : केन्द्रीय विद्यालय पतरातू रामगढ़ झारखंड  , शिक्षक भर्ती 2023 

Home




Leave a Comment