रिपोर्टस अथाॅरिटी में 152 पदों के आवेदन की तारीख बढ़ी ,31 मार्च शाम 5 बजे तक करें अप्लाई

भारत सरकार के खेल युवा मंत्रालय के अधीन भारतीय खेल प्राधिकरण (एसए आई ) में कोचिंग कैंडल में विभिन्न ग्रेड में संविदा के आधार पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है |152 पदों पर भर्ती के लिए चल रही आवेदन प्रतिक्रिया की आखिरी तारीख बढ़ दी गई है| अलग-अलग 23 खेलो /विद्यालयों के लिए खेलों के लिए कोच ,सीनियर कोच ,चिप कोच और हाई परफारमेंस कोच के कुल 152 पदों पर भर्ती के आखिरी तारीख बढ़ा दी गई है|
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार अब 31 मार्च 2023 तक अप्लाई कर सकते हैं |इससे पहले खेल प्राधिकरण में भर्ती के लिए आखिरी तारीख यानि 3 मार्च 2030 की शाम 5 बजे खत्म होने वाली है|
एजुकेशनल क्वालीफिकेशन
- भारतीय खेल प्राधिकरण में कोच ,सीनियर कोच, चीफ कोच और हाई पर पर्फार्मेंस कोच के पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को संबंधित खेल में द्रोणाचार्य पुरस्कार या ओलंपिक या संबंधित खेलों में भाग ले लेना चाहिए|
- संबंधित खेल में कोचिंग का डिप्लोमा या समकक्ष योग्यता प्राप्त किया जाना चाहिए|
- संबंधित खेल में 1 या 2 या 3 या 5 वर्ष (पदों के अनुसार अलग-अलग )का अनुभव होना चाहिए|
एज लिमिट
उम्मीदवारों का उम्र 45 वर्ष 50 वर्ष 60 वर्ष पदों के अनुसार अलग-अलग होना चाहिए|
ऐसे करें आवेदन
- ऑफिशियल वेबसाइट sportsa uthority ofindia. nic. inपर जाएं|
- नौकरी सेक्शन में जाए संबंधित भर्ती के लिए दिए गए विज्ञापन लिंक पर क्लिक करें|
- न्यू पेज पर न्यू यूजर पंजीकरण करें|
- रजिस्टर्ड लॉग -इन ईमेल आईडी व पासवर्ड के माध्यम से लॉग -इन करके एप्लीकेशन सबमिट करें|
Read Also :-
- Jharkhand Govt Panchayati Raj Recruitment 2023 इन पदों के लिए झारखंड सरकार पंचायती राज में भर्ती
- Jharkhand teacher vacancy
- फ्री सोलर पैनल योजना 2023 , सोलर पैनल लगवाने के लिए मिल रहा है पैसे
- अग्निवीर बनने का सुनहरा मौका मिल रहा है झारखंड के 24 जिलों में भर्ती निकली है
- CHO Jharkhand Recruitment 2023- Merit List जारी