मैट्रिक इंटर बोर्ड परीक्षा के पहले दिन प्रखण्ड के तीन केंद्रों में 274 परीक्षार्थियों ने दिया परीक्षा,8 रहे अनुपस्थित
मैट्रिक इंटर बोर्ड परीक्षा के पहले दिन प्रखण्ड के तीन केंद्रों में 274 परीक्षार्थियों ने दिया परीक्षा,8 रहे अनुपस्थित” width=”1600″ height=”1200″ />
चौपारण : मैट्रिक इंटरमीडिएट परीक्षा के पहले दिन प्रखंड के तीन परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित हुई । जिसमें 274 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। वहीं 8 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
पहले दिन मैट्रिक और इंटरमीडिएट के वोकेशनल कोर्स की परीक्षा आयोजित हुई। जिसमें अमौली अपूर्व उच्च विद्यालय मानगढ़ में इंटरमीडिएट , केबीएसएस हाई स्कूल चौपारण में इंटरमीडिएट और मध्य विद्यालय सिंहपुर के परीक्षा केंद्र में मैट्रिक और इंटरमीडिएट दोनों की परीक्षा आयोजित हुई।
अमौली अपूर्वा के केंद्राधीक्षक रतन कुमार वर्मा से मिली जानकारी के अनुसार पहले दिन इंटरमीडिएट के वोकेशनल कोर्स मीडिया एंड एंटरटेनमेंट में 25 और हेल्थ केअर विषय मे 15 परीक्षार्थी शामिल हुए। कुल 41 में एक परीक्षार्थी अनुपस्थित रहा।
वहीं केबीएसएस +2 उच्च विद्यालय , चौपारण के केंद्राधीक्षक उत्तम सर ने बताया कि इंटरमीडिएट के पहले दिन 116 उपस्थित हुए वहीं 5 बच्चे अनुपस्थित रहे।
वहीं मध्य विद्यालय सिंहपुर परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षक अशोक कुमार महतो ने बताया कि मैट्रिक परीक्षा के पहले दिन ईएएस विषय के 44 और आरईटी विषय मे 44 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। वहीं एक परीक्षार्थी अनुपस्थित रहा। दूसरे सिटींग के इंटरमीडिएट परीक्षा में इंटरमीडिएट हेल्थ केअर में 17 उपस्थित और 1 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहा। वहीं मीडिया एंड एंटरटेनमेंट विषय के सभी 20 परीक्षार्थी उपस्तिथ रहे।
इस दौरान स्वयं बीडीओ सह सीओ प्रेमचंद सिन्हा ,शिक्षा पदाधिकारी के अलावा केंद्रों के लिए प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट के द्वारा केंद्रों का निगरानी किया गया।
बतादे कि प्रखण्ड में मैट्रिक के लिए आठ व इंटर के लिए तीन परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
मैट्रिक के लिए केबीएसएस+2 उच्च विद्यालय, चौपारण, सुरेखा प्रकाश भाई पब्लिक स्कूल,बहेरा,एसएल जैन उच्च विद्यालय, सिंघरावा, “>अमौली अपुर्वा उच्च विद्यालय,मानगढ़ , आर्दश मध्य विद्यालय, चौपारण, इंटर महाविद्यालय, चौपारण, मध्य विद्यालय पाण्डेबारा और मध्य विद्यालय सिंहपुर, चौपारण तथा इंटर की परीक्षा के लिए केबीएसएस० +2 उच्च विद्यालय, चौपारण, मध्य विद्यालय सिंहपुर और अमौली उच्च विद्यालय , मानगढ़ चौपारण में परीक्षा केंद्र बनाया गया है।