शिक्षक भर्ती : केन्द्रीय विद्यालय हजारीबाग KENDRIYA VIDYALAYA HAZARIBAG सीमा सुरक्षा बल मेरू कैम्प
शिक्षक भर्ती : केन्द्रीय विद्यालय हजारीबाग KENDRIYA VIDYALAYA HAZARIBAG सीमा सुरक्षा बल मेरू कैम्प के द्वारा संविदा के आधार पर विभिन्न पदों पर नियुक्ति को लेकर साक्षात्कार हेतु विज्ञापन जारी किया गया है।
जारी विज्ञापन के अनुसार शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिये केन्द्रीय विद्यालय हजारीबाग में पतरातू संकुल के 06 विद्यालयों (पतरातू बरकाकाना भुरकुंडा, हजारीबाग, चतरा एवं कोडरमा) में विभिन्न विषयों में अंशकालिक संविदा के आधार पर रिक्तियों के आवश्यकता अनुसार निम्नलिखित शिक्षकों के पैनल तैयार करने के लिए प्रत्यक्ष साक्षात्कार विभिन्न डेट में आयोजन सुबह 09:30 बजे से किया जायेगा।

पात्रता एवं मानदेय के लिए केन्द्रीय विद्यालय हजारीबाग की वेबसाइट http://bsfhazaribagh.kvs.ac.in पर जाकर देख सकते हैं।
योग्यता को पूरा करने वाले इच्छुक उम्मीदवार अपनी मूल प्रमाण पत्र (केवल सत्यापन के लिए) एवं समस्त प्रमाणपत्रों की एक स्वअभिप्रमाणित छायाप्रति एवं वर्तमान का पासपोर्ट आकार की तस्वीर के साथ संबंधित विषय के सक्षात्कार के लिए विद्यालय में दिये गये दिनांक को प्रातः 8:30 से 10:30 तक रजिस्ट्रेशन हेतु उपस्थित हो सकते है। साक्षात्कार में भाग लेने के लिए कोई यात्रा व अन्य भत्ता नहीं दिया जायेगा। चयन सूची को अंतिम रूप देने के बाद संबंधित विद्यालयों द्वारा सत्र में आवश्यकता आधार पर नियुक्ति की जायेगी संकुल के अन्य रिक्तपदों पर साक्षात्कार के लिये
के.वी. पतरातू के वेवसाईट
https://patratukvs.ac.in पर जानकारी ले सकते है।
बड़ी खबर : केन्द्रीय विद्यालय पतरातू रामगढ़ झारखंड , शिक्षक भर्ती 2023