JPSC : NEW VACANCY , एकल पद पर सीधी भर्ती नियुक्ति परीक्षा (विज्ञापन संख्या-09/2021 एवं पुनर्विज्ञापन

JPSC द्वारा ली गई परीक्षा की कॉपियां में छेड़छाड़ कर मनचाहे को नौकरी,CBI का बड़ा खुलासा

Join Us On

JPSC : NEW VACANCY , एकल पद पर सीधी भर्ती नियुक्ति परीक्षा (विज्ञापन संख्या-09/2021 एवं पुनर्विज्ञापन

JPSC : NEW VACANCY , एकल पद पर सीधी भर्ती नियुक्ति परीक्षा (विज्ञापन संख्या-09/2021 एवं पुनर्विज्ञापन




राँची : कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभागार्न्तगत निदेशक, भूमि संरक्षण, झारखण्ड के एकल पद पर सीधी भर्ती नियुक्ति परीक्षा (विज्ञापन संख्या-09/2021 एवं पुनर्विज्ञापन संख्या-13/2022) हेतु आवश्यक सूचना जारी की गई है। कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग, झारखण्ड सरकार के पत्र संख्या-749, दिनांक 02.06.2021 द्वारा निदेशक, भूमि संरक्षण झारखण्ड के एकल पद पर नियुक्ति हेतु आयोग को भेजी गयी अधियाचना के अनुरूप विज्ञापन संख्या-09/2021 एवं पुनर्विज्ञापन संख्या-13 / 2022 प्रकाशित किया गया।




दो बार  विज्ञापन प्रकाशित करने के बावजूद विज्ञापन में प्रावधानित शर्तों के अनुरूप एक भी योग्य अभ्यर्थी नहीं पाये जाने के कारण आयोग के पत्रांक-4347, दिनांक-28.12. 2022 द्वारा मूल अधियाचना प्रशासी विभाग को वापस किया गया। तदालोक में निदेशक भूमि संरक्षण, झारखण्ड के एकल पद पर सीधी भर्ती नियुक्ति हेतु प्रकाशित विज्ञापन संख्या-09 / 2021 एवं पुनर्विज्ञापन संख्या – 13 / 2022 को रह किया जाता है।




विहित प्रपत्र आयोग के वेबसाईट http://www.jpsc.gov.in पर उपलब्ध है।

1. पद का नाम : निदेशक, भूमि संरक्षण, झारखण्ड

2. वर्धमान : सीएसीपी 05 (पाँच) वर्ष ।

3. वेतनमान : पीबी-111-15,600-39,100 ग्रेड पे 7.600 (स्तर -12)

4. अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता एवं अर्हता :-

भारत के किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय अथवा संस्थान से कृषि विज्ञान में स्नातक अथवा कृषि अभियंत्रण (Agriculture Engineering) में स्नातक डिग्रीधारी हो।




(क) पूर्व अनुभव : अभ्यर्थी को भारत सरकार अथवा राज्य सरकार अथवा सार्वजनिक उपक्रम अथवा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय की सेवा में पुनरीक्षित वेतन संरचना के अनुसार PB | 50-15,600- 39,100 ग्रेड वेतन रू0 6600/- (Level-11) में कम से कम तीन वर्षों के अनुभव सहित कुल दस वर्षों का कार्यानुभव प्राप्त किया हो।

(ख) प्रशिक्षण और विशेषज्ञता :- अभ्यर्थी को ICAR अथवा राज्य सरकार अथवा भारत सरकार द्वारा

मान्यता प्राप्त संस्थान द्वारा निर्धारित न्यूनतम 5 माह का भूमि संरक्षण से संबंधित प्रशिक्षण प्राप्त किया होना आवश्यक होगा।




(ग) नियुक्ति के लिए अभ्यर्थी अपनी बायोडाटा में स्नातकोत्तर एवं पी०एच०डी० विशेषज्ञताओं (यदि हो तो) का ब्योरा देंगे जिसे नियुक्ति के लिए चयन करते समय आयोग द्वारा अधिमानता दी जायगी।

उम्र सीमा की संदर्भ तिथि : 01.08.2021 न्यूनतम उम्र सीमा 45 वर्ष एवं अधिकतम उम्र सीमा 55 वर्ष

नियुक्ति हेतु चयन प्रक्रिया :-




(i) चयन झारखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित अन्तर्वीक्षा के आधार पर की जाएगी। (ii) भारत सरकार अथवा राज्य सरकार अथवा सार्वजनिक उपक्रम की सेवा में कार्यरत पदाधिकारी ही उन्त पद पर नियुक्ति हेतु अर्हत्ता के योग्य होगें। आयोग द्वारा प्रकाशित विज्ञप्ति के आलोक में अभ्यर्थी अपने नियंत्री पदाधिकारी के माध्यम से आवेदन-पत्र आयोग को अग्रसारित करायेगे। नियंत्री पदाधिकारी अभ्यर्थी के विगत 5 वर्षों के कार्यकलाप संतोषप्रद होने के संबंध में अपने अभ्युक्ति के साथ आवेदन पत्र को अग्रसारित करेंगे। 1




(iii) अन्तर्वीक्षा में अंको का निर्धारण झारखण्ड लोक सेवा आयोग के Rules of Procedure, 2002 में निहित प्रावधान के अनुरूप किया जाएगा, जिसमें स्नातकोत्तर डिग्री के लिए 10 अंक एवं पी०एच०डी डिग्री के लिए अतिरिक्त 10 अंक की अधिमानता दी जाएगी। (iv) तदनुरूप अन्तवक्षा एवं विभिन्न शैक्षणिक योग्यता हेतु कुल 100 अंकों का विभाजन होगा। पूरी डिटेल जानकारी के लिए नीचे downlod button पर क्लिक करें





Home

 

Noti


x

Leave a Comment