कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में शिक्षकों के चयन के लिए जारी हुई आवश्यक सूचना

झारखंड शिक्षा परियोजना , पलामू के द्वारा कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय , में शिक्षकों के चयन के लिए आवश्यक सूचना जारी की गई है। जिसमे शिक्षकों की चयन के लिए बनी वरीयता सूची का लिस्ट जारी कर दिया गया है। कोई आपत्ति होने पर दिनांक 18 मार्च 2023 के अपराह्न 3 बजे तक कार्यालय में अपना दावा साक्ष्य के साथ प्रस्तुत कर सकते हैं ।
प्रशासी पदाधिकरी, झारखण्ड शिक्षा परियोजना परिषद् रांची के पत्रांक GE/08/163/2022- 23/3694 दिनांक 30.12.2022 के आलोक में विज्ञापन संख्या JEPC Palamu 01/2022-23, PR No. 288848 District (2022-23) : D द्वारा पलामू जिला अन्तर्गत संचालित 12 आवासीय कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में पूर्णकालिक शिक्षिका (भाषा -01, गणित -01, सामाजिक- 01, शारीरिक शिक्षा -03) विषय के रिक्त पदों के विरूद्ध प्राप्त आवेदनों की विज्ञापन में अंकित शर्तों (संबंधित विषय से 50 प्रतिशत अंक के साथ स्नातक योग्यता (SC/ST 45%) मान्यता प्राप्त संस्थान से B.Ed. एवं झारखण्ड शिक्षक पात्रता परीक्षा (वर्ग 6 से 8 उत्तीर्ण) तथा शारीरिक शिक्षा के संदर्भ में B.P.Ed के अनुरूप जांच की गई ।
जिसमें विज्ञापन में अंकित शर्तों को पूरा करने वाले आवेदनों की सूची एवं विज्ञापन में अंकित शर्तों को पूरा नहीं करने वाले आवेदनों की सूची पत्र के साथ संलग्न है। जो NIC Palamu के अधिकारिक Website “www.palamu.nic.in” पर देखा जा सकता है।
यदि इस सूची में अंकित शैक्षणिक, प्रशैक्षणिक एवं झारखण्ड शिक्षक पात्रता परीक्षा के अंक प्रतिशत में कोई आपत्ति हो तो दिनांक 18.03. 2023 को 03.00 बजे अपराह्न तक समग्र शिक्षा अभियान कार्यालय मेदिनीनगर, समाहरणालय ब्लॉक कमरा नं0 9 में अपना दावा साक्ष्य के साथ प्रस्तुत कर सकते है यह मात्र औपबंधिक सूची है।
अभ्यर्थियों को निर्देश दिया जाता है कि समय-समय पर जानकारी हेतू NIC Palamu के अधिकारिक वेबसाईट का अवलोकन करते रहेंगे। अनुलग्नक आवेदकों की सूची संलग्न ।
बड़ी खबर : झारखंड : बरही अनुमंडल के सभी क्षेत्रों में लगा धारा 144 , एक साथ पांच या उससे लोगों को घूमने पर प्रतिबंध
DAV PUBLIC SCHOOLS JHARKHAND मैं शिक्षकों की नियुक्ति होगी
