भर्ती कैम्प : नियोजनालय चतरा के द्वारा युवाओं की भर्ती को लेकर जारी की सूचना, इतने युवा की भर्ती

मिशन वात्सल्य, बाल संरक्षण सेवाएं (CPS) के अन्तर्गत जिला स्तर पर निकली भर्ती, वेतन 18560 रु

Join Us On

भर्ती कैम्प : नियोजनालय चतरा के द्वारा युवाओं की भर्ती को लेकर जारी की सूचना, इतने युवा की भर्ती




भर्ती कैम्प : नियोजनालय चतरा के द्वारा युवाओं की भर्ती को लेकर जारी की सूचना, इतने युवा की भर्ती




भर्ती कैम्प : नियोजनालय चतरा के द्वारा युवाओं की भर्ती को लेकर सूचना जारी की है। इसे लेकर भर्ती कैंप का आयोजन हो रहा है। भर्ती कैम्प का आयोजन 15 मार्च को जिला नियोजनालय चतरा कार्यालय के परिसर में होगा।




इच्छुक अभ्यर्थी पूर्वाहन 10 बजे से अपराह्न 5 बजे तक भाग ले सकते हैं। इस सम्बंध में चतरा नियोजन पदाधिकारी मनु कुमार ने सूचना जारी की है। भर्ती कैम्प में सेलेक्टेड अभ्यर्थियों को प्रति माह 14 से 15 हज़ार मानदेय मिलेगा।




सूचना में कहा गया है कि जिला नियोजनालय – सह-मॉडल कैरियर सेन्टर, चतरा कार्यालय द्वारा दिनांक 15.03.2023 को कार्यालय परिसर में पूर्वाहन 10:00 बजे से अपराहन 05:00 बजे तक Aatulyya edutech pvt Ltd द्वारा निम्न पद हेतु एक दिवसीय भर्ती कैम्प का आयोजन किया जा रहा है जिसका विवरण निम्नलिखित है।

पद का नाम : मशीन ऑपरेटर

Salary : 140000 – 15000
योग्यता : दसवीं पास , डिप्लोमा
लोकेशन : हैदराबाद, बेंगलुरु, हिमाचल प्रदेश
उम्र : 18 – 30 वर्ष Male/ Famle दोनों

कंपनी नेम : Aatulyya edutech , pvt Ltd

(for Okaya Power Ltd)
Baddi Himachal Pradesh,

Cygni Energy Ltd.
Hyderabad Arvind Mills Ltd.

Bengluru & premium solar limited , ( Hydrabad )

योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार जो पूर्व से निबंधित नहीं है, वे अपने निकटतम नियोजनालय में अथवा http://www.rojgar.jharkhand.gov.in पर अपना निबंधन कराते हुए उपरोक्त भर्ती कैम्प में नियोजक / नियोजक के प्रतिनिधि के समक्ष अपने सभी मूल प्रमाण पत्रों एवं उसकी एक प्रयाति तथा बायोडाटा (02 कॉपी) दो पासपोर्ट साईज फोटो के साथ साक्षात्कार हेतु उपस्थित हो सकते है जो उम्मीदवार पूर्व सेन है, उन्हें पुनः निबंधन करवाने की आवश्यकता नहीं है।




चूंकि रिक्ति निजी क्षेत्र से संबंधित है, अतएव चयन की प्रक्रिया में नियोजनालय का किसी भी प्रकार से हस्तक्षेप नहीं होगा।  कोविड 19 दिशा-निर्देशों / SOP का दृढतापूर्वक अनुपालन किया जाना आवश्यक हैै

कः सामाजिक दूरी का पालन फेस मास्क, सैनिटाइजर एवं ग्लब्स इत्यादि का उपयोग करेंगे। इस निर्मित में किसी भी प्रकार का मार्ग जय देव नहीं होगा।










बड़ी खबर : झारखंड में सरकारी स्कूल के सभी बच्चों को इसी महीने छात्रवृत्ति मिलेगी

Home




x

Leave a Comment