झारखण्ड सरकार श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग, भर्ती

Join Us On

झारखण्ड सरकार श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग, जिला नियोजनालय, गुमला ।

जिला नियोजनालय, गुमला




झारखंड सरकार के श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विभाग में भर्ती निकली है यह भर्ती गुमला जिला के लिए है और इसमें वहां के स्थानीय लोग आवेदन कर सकते हैं झारखंड सरकार के श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विभाग का पता और पिन नंबर आपको नीचे दिया गया है जिसके जरिए आप को ऑफलाइन फॉर्म भरना होगा।




झारखण्ड सरकार शिक्षा परियोजना, लोहरदगा , pin coad 835302 पाण्डेय गणपत राय भवन, प्रथम तल्ला, समाहरणालय, लोहरदगा, पिन – 835302 E-mail: [email protected] / [email protected]

पत्रांक 330 / झा०शि०प० लोहरदगा द्वारा आवश्यक सूचनादि दिनांक 10.03.2023 को प्रकाशित किया जा रहा है

निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 की धारा 12 (1) (ग) के तहत शैक्षणिक सत्र 2023-24 में लोहरदगा जिलान्तर्गत मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों (Recognized Private Schools) के कक्षा-1 (Class-1) में कुल क्षमता सीटों के 25% सीटों पर अभियक्ति (अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछडावर्ग, अल्पसंख्यक समुदाय, 40 प्रतिशत से अधिक नियुक्त एवं अनाम बच्चे एवं कमजोर वर्ग / बी.पी०एल० (जिनके अभिभावक की वार्षिक आय ₹2000/- (बहत्तर हजार रुपये से कम हो 


 

तथा अंचलाधिकारी से आय प्रमाण पत्र निर्गत हो) बच्चों का नामांकन किया जाना है इस हेतु लोहरदगा जिला के अभिर्वाचित / बी०पी०एल० कोटि के सभी बच्चों / अभिभावकों को सूचित किया जाता है कि निम्नवत विद्यालयों में कक्षा-1 (Class-1) में नामांकन हेतु विहित प्रपत्र में भरकर 

 

आवेदन कार्यालय झारखण्ड शिक्षा परियोजना, लोहरदगा में दिनांक 22.03.2023 तक जमा किया जा सकता है-

 

(1) सुन्दरी देवी सरस्वती शिशु मन्दिर, लोहरदगा। 

(2) एम०बी०सी०ए०पी० पब्लिक स्कूल, लोहरदगा।

(3) संत लॉरेन्स स्कूल झिको चट्टी, मण्डरा, लोहरदगा । 

(4) सन्त चार्ल्स स्कूल जोगी कुछ लोहरदगा

(5) सत अन्ना बालिका मध्य विद्यालय, पतराटोली, लोहरदगा। (6) मलिक स्कूल, हरमू, लोहरदगा


 

झारखण्ड सरकार श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग, जिला नियोजनालय, गुमला । भर्ती कैम्प-2023

राज्य के बेरोजगार युवक/युवतियों को निजी क्षेत्र में नियोजित करने के उद्देश्य से जिला नियोजनालय गुमला द्वारा दिनांक- 14.03.2023 दिन (मंगलवार) के पूर्वाहन 10:00 बजे से 4:00 बजे तक एक दिवसीय मत्र्ती कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। भर्ती कैम्प में निम्नांकित प्रमुख नियोजकों ने उपस्थित रहने की सहमति प्रदान की है :- स्थान– जिला नियोजनालय कार्यालय, गुमला परिसर में।

 

SI NO 1 1
Name of the Employer &

Address

2 Param Skills Training India Pvt. Ltd Pune
Name of the post 3 Apprenticeship Trainee
No. of Vacancy 4 200
Qualification Eligibility 5 10.12. Graduate, (Non Tech) ITI (Male & Female)
Experie Height 6
Age (Min. / (Max) 7 18-28
(Payl Scale) 8 14500-
Job Location 9 Pune

 

Read Also :-




नोट: योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार जो निबंधित नहीं है वे अपने निकटतम नियोजनालय में अथवा पर अपना निबंधन कराते हुए उपरोक्त भर्ती कैम्प में नियोजक / नियोजक के प्रतिनिधि के समक्ष अपने सभी मूल प्रमाण पत्रों एवं उसकी एक छायाप्रति तथा बायोडाटा (02 कॉफी) दो पासपोर्ट साईज फोटो के साथ साक्षात्कार हेतु उपस्थित हो जो उम्मीदवार पूर्व से निबंधित है, उन्हें पुनः निबंधन कराने की आवश्यकता नहीं। चूंकि रिक्ति निजी क्षेत्र की है. अतः चयन प्रक्रिया में नियोजनालय का किसी भी प्रकार का हस्तक्षेप नहीं होगा। किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता देय नहीं है।







जिला नियोजन पदाधिकारी, जिला नियोजनालय, गुमला ।




x

Leave a Comment