JAC BOARD : आठवीं, 9वीं और 11वीं की बोर्ड परीक्षाओं का शेडयूल जारी

JAC BOARD : आठवीं, 9वीं और 11वीं की बोर्ड परीक्षाओं का शेडयूल जारी

Join Us On




JAC BOARD : आठवीं, 9वीं और 11वीं की बोर्ड परीक्षाओं का शेडयूल जारी

JAC BOARD : आठवीं, 9वीं और 11वीं की बोर्ड परीक्षाओं का शेडयूल जारी




JAC BOARD : झारखंड एकेडमिक काउंसिल , राँची के द्वारा आठवीं, नौवीं और 11 वीं की बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल शनिवार को जारी कर दिया है।

इस दिन से शुरू होगी परीक्षा

मैट्रिक और इंटर बोर्ड की परीक्षा 5 अप्रैल को खत्म हो रही है। इसके बाद सबसे पहले 9 वीं बोर्ड की परीक्षण 11 अप्रैल और 12 अप्रैल को होगी। वहीं 13 अप्रैल को आठवीं और 17 से 19 अप्रैल के बीच 11वीं की परीक्षा होगी।




हर विषय मे 40 – 40 अंकों के ऑब्जेक्टिव पूछे जाएंगे प्रश्न, आंतरिक मूल्यांकन में 10 अंक

नौंवी और 11 वीं की बोर्ड परीक्षा ओएमआर शीट पर ली जाएगी। नौवीं और 11वीं के हर विषय में 40-40 अंको के ऑब्जेक्टिव आधारित प्रश्न पूछे जाएंगे।वहीं 10-10 अंक आंतरिक मूल्यांकन के दिए जाएंगे।




आठवीं में प्रत्येक विषय के 50-50 अंक की पूछे जाएंगे ऑब्जेक्टिव प्रश्न

आठवीं बोर्ड में प्रत्येक विषय के लिए 50-50 अंक की ऑब्जेक्टिव परीक्षा ली जाएगी और 100 अंक आंतरिक मूल्यांक स्कूल स्तर पर दिए जाएंगे।




इस दिन एडमिट कार्ड कर सकेंगे Download

आठवीं का एडमिट कार्ड 6 अप्रैल से, नौवीं का 5 अप्रैल से व 11वीं का 11 अप्रैल से जैक के वेबसाइट www. jac.jharkhand.gov.in से Downlaod कर सकेंगे।

सभी छात्रों को प्रश्न पत्र के अध्ययन के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय मिलेगा।




वर्ष 2023 वर्ग नवम का परीक्षा कार्यक्रम

11 अप्रैल को : 2nd sitting (2.00 PM to 5.15 PM) : PAPER 1 : ( Hindi A, HINDI B एवं ENGLISH)

12 अप्रैल को : 1st sitting (9.45 AM TO 1.00 PM )में Paper II Mathematics एवं Science

2nd sitting में PAPER III : Socail Science and Other language subject (if any)





वर्ष 2023 वर्ग अष्टम का परीक्षा कार्यक्रम

13 अप्रैल को : 1st sitting (9.45 AM TO 1.00 PM )में Paper I : हिंदी , अंग्रेजी और अतिरिक्त भाषा विषय मे से कोई एक

2nd sitting में PAPER II : गणित , विज्ञान, सामाजिक विज्ञान





वर्ष 2023 वर्ग 11वीं का परीक्षा कार्यक्रम

17 अप्रैल को : 1st sitting (9.45 AM TO 1.00 PM )में साइंस और कॉमर्स के छात्रों के लिए कोर लैंग्वेज जबकि सेकेंड सीटिंग में आर्ट्स के छात्रों के लिए कोड लैंग्वेज

18 अप्रैल को : 1st sitting (9.45 AM TO 1.00 PM )में
SCIENCE में भौतिकी और रसायन शास्त्र, कॉमर्स के अकाउंट बीएसटी की परीक्षा

2nd sitting में आर्ट्स के ऑप्शनल पहली, दूसरी और तीसरी की परीक्षा होगी।




19 अप्रैल : को साइंस और कॉमर्स के ऑप्शनल विषय थर्ड एवं फोर्थ पेपर होंगे। वहीं दूसरी पाली में आर्ट्स के इलेक्टिव लैंग्वेज का परीक्षा होगा।




11 वीं में 5 में से 4 विषय में पास करना अनिवार्य

11वीं की ओएमआर (ऑप्टिकल मार्क रीडर) शीट पर होने वाली परीक्षा में से पांच मुख्य विषयों की परीक्षा में से चार विषयों में पास करना अनिवार्य है। जो छात्र या छात्रा दो या इससे अधिक विषयों में फेल होंगे। वे 12वीं कक्षा में प्रमोट नहीं हो सकेंगे। हर विषय में 40 अंकों के बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। विषय वार 10-10 अंकों का आंतरिक मूल्यांकन प्लस टू विद्यालय, महाविद्यालय स्तर पर आयोजित होगी ।





JAC BOARD : आठवीं, 9वीं और 11वीं

बड़ी खबर : JAC BOARD : मैट्रिक इंटर की परीक्षा में होगा बदलाव : शिक्षा मंत्री

Home




x

Leave a Comment