सीयूईटी के लिए आवेदन लास्ट डेट 12 मार्च :से लेकर 15 मार्च से करेक्शन विंडो ओपन, 21 से 31 मई तक एग्जाम
सीयूईटी के लिए आवेदन :– 8 काॅमन यूनिवर्सिटी एट्रेंस टेस्ट 2023 (common University Entrance TesT) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस जल्दी खत्म हो जाएगी |सीयूईटी इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले कैंडीडेट्स 12 मार्च 2023 से पहले एग्जाम के लिए अप्लाई कर दें अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट cuet. samarth .ac.in पर जाकर फॉर्म भरना होगा|
इस दिन खुलेगी एग्जामकरेक्शन विंडो
सीटीईटी रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 2023 खत्म होने के बाद ,15 मार्च ,2023 से करेक्शन विंडो ओपन की जाएगी |केवल रजिस्टर्ड उम्मीदवार 18 मार्च तक सीयूईटी यूजी आवेदन पत्र में बदलाव या एडिट कर पाएंगे| इस सीयूईटी के दौरान अगर किसी भी कैंडिडेंट्स को लगता है| कि उनके आवेदन पत्र में कोई गलती हो गई है| तो यह ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इसे सुधार कर सकते हैं |करेक्शन विंडो बंद होने के बाद दूसरा मौका नहीं मिलेगा|
13 भाषाओं में होगी परीक्षा
सीयूईटी ऑफिसियल के अनुसार सीयूईटी 2030 परीक्षा 13 भाषाओं में होगी| जिसमें, हिंदी, अंग्रेजी, बंगाली, गुजराती ,असमिया , कन्नड़, मलयालम, ओड़िया ,मराठी ,पंजाबी, तमिल ,तेलुगू, और उर्दू भाषा शामिल है वहीं यह परीक्षा 21 से लेकर 31 मई से ,2023 तक करवाई जाएगी|
आवेदन के लिए अपनाएं यह प्रोसेस
- ऑफिशियल वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाएं|
- होम पेज पर CUET 2030 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें|
- पूछे गए डिटेल्स दर्ज करके रजिस्ट्रेशन करें|
- लॉग इन करें और आवेदन पत्र भरे|
- सभी डाक्यूमेंट्स अपलोड करे और एप्लीकेशन फीस भरे फिर फॉर्म जमा करें|
- आगे की जरूरत के लिए इसका प्रिंटआउट लेकर रख ले|
Read Also :-
- Jharkhand Govt Panchayati Raj Recruitment 2023 इन पदों के लिए झारखंड सरकार पंचायती राज में भर्ती
- Jharkhand teacher vacancy
- फ्री सोलर पैनल योजना 2023 , सोलर पैनल लगवाने के लिए मिल रहा है पैसे
- अग्निवीर बनने का सुनहरा मौका मिल रहा है झारखंड के 24 जिलों में भर्ती निकली है
- CHO Jharkhand Recruitment 2023- Merit List जारी