Search
Close this search box.

सेन्ट्रल इंस्टिट्यूट ऑफ पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी भर्ती 2023

Join Us On

 

सेन्ट्रल इंस्टिट्यूट ऑफ पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग के पदों पर भर्ती निकाली गई है

सेन्ट्रल इंस्टिट्यूट ऑफ पेट्रोकेमिकल्स
सेन्ट्रल इंस्टिट्यूट ऑफ पेट्रोकेमिकल्स

सेन्ट्रल इंस्टिट्यूट ऑफ पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी (सिपेट) (रसायन एवं पेट्रोरसायन विभाग, रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय, भारत सरकार) द्वारा इंजीनियरिंग के पदों पर भर्ती निकाली गई है


 जिसका फोर्म ऑनलाइन माध्यम से भरा जाएगा किसी भी प्रकार का समस्या होने पर सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियर द्वारा हेल्पलाइन नंबर और ईमेल आईडी दिया गया है जिससे आप बात कर सकते हैं

 

सेंट्रल इंस्टिट्यूट ऑफ पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (सिपेट) (पहले सेंट्रल इंस्टिट्यूट ऑफ प्लास्टिक्स इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (सिपेट), रसायन और उर्वरक मंत्रालय, भारत सरकार के तहत उच्च और तकनीकी शिक्षा के लिए एक प्रमुख शैक्षणिक संस्थान है, जो डिज़ाइन, कैड / कैम/सीएई, टूलींग और मोल्ड विनिर्माण, उत्पादन इंजीनियरिंग, परीक्षण और गुणवत्ता आश्वासन जैसे प्लास्टिक्स के सभी पहलुओं में भारत के प्लास्टिक्स के सभी क्षेत्रों में पूरी तरह से समर्पित है। 

पॉलिमर और संबद्ध उद्योगों की आवश्यकताओं की पूर्ति करने के लिए सिपेट देश भर में फैले विभिन्न संस्थानों से संचालित होता है। सिपेट उम्मीदवारों से निम्नलिखित पाठ्यक्रमों में नामांकन हेतु आवेदन आमंत्रित करता है।




सेन्ट्रल इंस्टिट्यूट ऑफ पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी मैं कुल पदों की संख्या  30 है और इस में शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 8th पास मांगी गई है और कार्यक्रम अवधि 06 माह (960 Hrs) होगी 

 

आवश्यक योग्यता:

  1. उम्मीदवार झारखण्ड राज्य का निवासी होना चाहिए।
  1. उम्मीदवारों का चयन General, SC, ST, OBC, EWS तथा अन्य से किया जाएगा।
  1. उम्मीदवारों की आयु 18 से 28 वर्ष होनी चाहिए (आयु में छूटः SC/ST 05 साल तथा OBC- 03 साल)।
  1. प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षण सामग्री, रहने एवं खाने की सुविधा तथा 02 जोड़ी ड्रेस निःशुल्क प्रदान किया जायेगा।
  1. यदि उम्मीदवारों की संख्या आवश्यक सीमा से अधिक हुई, तो लिखित परीक्षा अथवा काउंसिलिंग के माध्यम से चयन किया जायेगा।
  1. काउंसिलिंग हेतु आमंत्रित किये जाने पर किसी भी प्रकार का TA/DA प्रदान नहीं किया जायेगा।
  1. प्रशिक्षण अवधि के 6 माह के दौरान प्लास्टिक और संबद्ध उद्योगों में 6 से 8 सप्ताह का इनप्लांट प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। 
  1. पाठ्यक्रम के प्रशिक्षुओं का प्रशिक्षण समाप्तोपरांत, प्रदर्शन के आधार पर रोजगार हेतु सहयोग दिया जायेगा।

 

  1. इच्छुक उम्मीदवार आवश्यक दस्तावेज

1 ) शैक्षिणक योग्यता 




2) जाति प्रमाण-पत्र 

3) आवासीय प्रमाण पत्र 

4 ) आय प्रमाण पत्र 

5) फोटो आईडी 

6) आधार कार्ड की स्वप्रमाणित प्रतियों और 







रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो संलग्न कर विज्ञापन संख्या, अपना नाम, पिता का नाम, मोबाइल नं. जाति एवं पूर्ण पत्राचार का पता अंकित कर उपर्युक्त पते अथवा [email protected] पर E-Mail के जरिये आवेदन कर सकते है।

 

  1. उम्मीदवार दिए गये लिंक अथवा QR कोड में जा कर आवेदन कर सकते हैं तथा सिपेट रांची में संपर्क कर भी सकते हैं:

https://rb.gw/i7ofko

 

  1. महत्वपूर्ण सूचना: आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि विज्ञापन प्रकाशन के द्वारा दिया गया निर्धारित समय के अंदर जमा हो जाना चाहिए जिसके लिए आप नोटिफिकेशन देख सकते हैं

 

  1. अधिक जानकारी के लिए संपर्क करे:-

 8102685452

8249790070

7979969791

सं. निदेशक व प्रमुख फोन: 9325687905





Slide Up
x

Leave a Comment