8वीं से 10वीं तक के छात्रों को IIT की तैयारी कराएंगे पूर्व आईएएस एवं आईआईटीयन
8वीं से 10वीं तक के छात्रों को IIT की तैयारी पूर्व
आईएएस एवं आईआईटीयन के के खंडेलवाल करवाएंगे। झारखंड के वरिष्ठ पूर्व आईएएस एवं आईआईटीयन केके खंडेलवाल ने रांची में खंडेलवाल क्लासेस भी प्रारंभ कर दी है। इसमें आईआईटी की तैयारी के लिए इस वर्ष आठवीं, नवीं व दसवीं में जाने वाले छात्रों का भी नामांकन लिया जा रहा है।
एडमिशन टेस्ट 12, 19 एवं 26 मार्च को
एडमिशन टेस्ट 12, 19 एवं 26 मार्च को रखा गया है। केके खंडेलवाल ने कहा कि आईआईटी जेईई एडवांस्ड में अच्छी सफलता के लिए आवश्यक है कि बच्चों को आठवीं, नवीं और दसवीं क्लास में पढ़ाई के दौरान ही सही मार्गदर्शन मिल सके। रटने के बजाय कॉन्सेप्ट क्लियर करने का अवसर मिलने पर आगे की तैयारी बेहद उत्साहवर्धक हो सकती है। इसी पैटर्न को ध्यान में रखकर ही खंडेलवाल क्लासेस में बेसिक स्ट्रांग करने पर जोर दिया जाएगा।
students will prepare from 8th to 10th for IIT IAS and IITians
IIT preparation for students from 8th to 10th
K Khandelwal of IAS and IITian will get it done. Jharkhand’s senior former IAS and IITian KK Khandelwal has also started Khandelwal classes in Ranchi. In this, nominations are also being taken for the students going in eighth, ninth and tenth this year for the preparation of IIT.
Admission test has been kept on 12, 19 and 26 March. KK Khandelwal said that for good success in IIT JEE Advanced, it is necessary that children get the right guidance during their studies in classes VIII, IX and X. Further preparation can be very encouraging when there is an opportunity to clear concepts instead of cramming. Keeping this pattern in mind, emphasis will be given on basic strengthening in Khandelwal classes.
बड़ी खबर : झारखंड के इन मिडिल स्कूलों में क्लर्क और आदेशपाल का प्रतियोजन