राज्य परियोजना निदेशक किरण कुमारी पासी ने जारी की नया आदेश, समिति के सदस्यों को मिला ये निर्देश
झारखंड शिक्षा परियोजना की राज्य परियोजना निदेशक किरण कुमारी पासी ने नया पत्र जारी की है। जिसमें राज्य के 80 उत्कृष्ट विद्यालय (School of Execellence) की विद्यालय प्रबंधन समिति (School Management Committee) सदस्यों का राज्य स्तरीय सम्मेलन (SMC Conclave) होने को कहा गया है।
मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में 17 मार्च को होगा सम्मेलन
सम्मेलन मुख्यमंत्री, झारखण्ड की अध्यक्षता में दिनांक 17.03.2023 को होगा। सम्मेलन का उद्देश्य राज्य के सभी 80 उत्कृष्ट विद्यालयों में विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों को उत्कृष्ट विद्यालयों की समझ बनाने तथा सदस्यों को जिम्मेवार बनाने एवं राज्य की अपेक्षाओं के अनुरूप कार्य करने हेतु विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यो को जागरूक करना है।
राज्य के सभी उत्कृष्ट विद्यालयों के विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों को उक्त सम्मेलन में शामिल होने हेतु निम्नवत् दिशा निर्देश दिया गया है।
13 मार्च को मॉडल स्कूलों में विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों का होगा
अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि सभी उत्कृष्ट विद्यालयों में विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों की आवश्यक बैठक दिनांक 13.03.2023 को आयोजित करना सुनिश्चित किया जाए।
उक्त बैठक में सभी सदस्यों की उपस्थिति सुनिश्चित करायी जाए तथा विद्यालय प्रबंधन समिति के कार्य एवं दायित्व की जानकारी, विद्यालय विकास योजना की जानकारी एवं राज्य स्तरीय सम्मेलन की जानकारी दी जाए इस क्रम में विद्यालय में नामांकन एवं ठहराव पर चर्चा, उपलब्ध संसाधन (विद्यालय में उपलब्ध पुस्तकालय, विज्ञान प्रयोगशाला, खेल सामग्री, पेयजल एवं शौचालय) के प्रयोग पर चर्चा करायी जाए। उक्त बैठक में जिला स्तर से एक-एक प्रतिनिधि को प्रतिनियुक्त किया जाए।
सम्मेलन में लाने लेजाने सहित खाने व ठहरने की ब्यवस्था समग्र शिक्षा के प्रबन्ध से होगा
माननीय मुख्यमंत्री, झारखण्ड की अध्यक्षता में दिनांक 17.03.2023 को आयोजित सम्मेलन में विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष, सचिव सहित सभी सदस्य (माता-पिता, शिक्षक, बाल संसद एवं पंचायती राज संस्थान के प्रतिनिधि) भाग लेंगे। उक्त सम्मेलन में भाग लेने हेतु आवश्यक वाहन की व्यवस्था जिला स्तर से की जाए। इसका वहन समग्र शिक्षा के प्रबंधन शीर्ष से किया जाए।
उत्कृष्ट विद्यालय के विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों को दिए गये परिचय पत्र के साथ ससमय आयोजन स्थल तक लाने की व्यवस्था की जाए। यदि सदस्यों को आयोजन के पूर्व अथवा आयोजन के बाद रात्रि काल में ठहरने की आवश्यकता है, तो वास्तविक संख्या एवं ठहरने के दिन की पूर्ण विवरणी दिनांक 14.03.2023 तक अनिवार्य रूप से राज्य परियोजना कार्यालय को प्रतिवेदित करने को कहा गया है।
उक्त सम्मेलन में उत्कृष्ट विद्यालय के विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों के साथ-साथ सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी, सभी जिला शिक्षा अधीक्षक, सभी अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी एवं जिला स्तरीय लोकभागीदारी प्रभाग प्रभारी भाग लेंगे।
उपरोक्त अनुसार सभी व्यवस्था एवं आवश्यक कार्रवाई करते हुए आयोजन की तिथि दिनांक 17.03.2023 को अपने जिला के विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों के साथ ससमय उपस्थित होने को कहा गया है।