अग्निवीर वायु के पदों पर भर्ती के लिए नोटिस: जारी रजिस्ट्रेशन 17 मार्च से शुरू, होगा उम्मीदवारों के लिए 20 मई को एग्जाम
इंडियन एयर फोर्स ने अग्निवीर वायु पदों के लिए भर्ती निकाली है| अग्निवीर वायु के संबंध में IAF की आइए के तरफ से नोटिफिकेशन जारी किया गया है| Agniveer vayu intaka 02/2023 Recruitment से संबंधित है |वायु सेना में अग्निवीर की भर्ती होने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर अप्लाई करना होगा|
अग्निवीर वायु रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 31 मार्च
वायु सेना में अग्निवीर वायु के तौर पर नियुक्ति के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस की शुरुआत 17 मार्च, 2023 से होगी| और रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 31 मार्च, 2023 है| एग्जाम फीस भरकर एप्लीकेशन फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख भी 31 मार्च है |नोटिफिकेशन में बताया गया है |कि अग्निवीर वायु सेना में भर्ती के लिए होने वाले रिटन एग्जाम 20 मई, 2030 को होगा| लिखित परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड एग्जाम से कुछ दिन पहले मिल जाएगा|
अग्निवीर वायु एजुकेशनल क्वालीफिकेशन
- साइंस सब्जेक्ट्सके उम्मीदवारों के लिए मैथ्स,फिजिक्स और इंग्लिश के साथ 12वीं पास होने पर ही अग्निवीर वायु के लिए अप्लाई किया जा सकता है |इसके 12वीं में कम से कम 50 फिसली नम्बर होना चाहिेए ओवर ऑल सभी विषय मिलकर भी कम से कम 50 फिसदी नंबर जरूरी है |
- बिना साइंस सब्जेक्ट की पढ़ाई करने वाले उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंग्लिश में 50 फीसद मार्क्स और ओवरऑल भी कम से कम 50 % मार्क्स के साथ 12 वीं पास होना चाहिए|
- जीन युवाओं ने किसी सरकारी मान्यता प्राप्त पॉलिटेक्निक इंस्टीट्यूट से मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोबाइल ,कंप्यूटर साइंस, ऑटोमेशन इनट्यूबेशन इंटूमेशन टेक्नोलॉजी या इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी में तीन साल का डिप्लोमा इंजीनियरिंग किया हैं वे भी इस नौकरी के लिए अप्लाई कर सकता है|दो वर्षीय वोकेशनल कोर्स करने वाले भी अप्लाई कर सकते हैं|
एज लिमिट
युवाओं की उम्र 17.5 से लेकर 21 साल तक के होनी चाहिए|
Read Also :-
- Jharkhand Govt Panchayati Raj Recruitment 2023 इन पदों के लिए झारखंड सरकार पंचायती राज में भर्ती
- Jharkhand teacher vacancy
- फ्री सोलर पैनल योजना 2023 , सोलर पैनल लगवाने के लिए मिल रहा है पैसे
- अग्निवीर बनने का सुनहरा मौका मिल रहा है झारखंड के 24 जिलों में भर्ती निकली है
- CHO Jharkhand Recruitment 2023- Merit List जारी
एप्लीकेशन फीस
जनरल,ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए एप्लीकेशन फीस 250 रुपये है| एससी और एसटी उम्मीदवारों के लिए भी इतना ही फीस रहेगा|