JAC : 14 मार्च से शुरू हो रही है मैट्रिक इंटर की परीक्षा , मिलेगी ये विशेष सुविधा

मैट्रिक और इंटरमीडियट परीक्षा की तैयारी में जुटा विभाग, TGT -PGT शिक्षकों की भी मांगी सूची,

Join Us On

JAC : 14 मार्च से शुरू हो रही है मैट्रिक इंटर की परीक्षा , मिलेगी ये विशेष सुविधा



JAC : 14 मार्च से शुरू हो रही है मैट्रिक इंटर की परीक्षा , मिलेगी ये विशेष सुविधा

JAC : 14 मार्च 2023 से मैट्रिक इंटर बोर्ड की परीक्षा शुरू हो रही है। होली का त्यौहार खत्म हो गया है। अब फिर से दसवीं और 12 वीं परीक्षा की तैयारी में सभी परीक्षार्थी जुट चुके है।

झारखंड के मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में लगभग साल करीब 8 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे। झारखंड एकेडमिक कौंसिल राँची के अनुसार मैट्रिक में इस साल लगभग साढ़े चार लाख और इंटर की परीक्षा में लगभग साढ़े तीन लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे।




मिलेगा 15 मिंनट अतरिक्त प्रश्न

जैक की ओर से पहली बार परीक्षार्थियों को प्रश्न पढ़ने के लिए 15 मिनट अतिरिक्त समय मिलेगा। वहीं कदाचार मुक्त और शांतिपूर्ण परीक्षा समपन्न कराने को लेकर भी विशेष तैयारी की गई है।

पहली पाली में दसवीं और दूसरी पाली में इंटर की परीक्षा

झारखंड में मैट्रिक व इंटर की परीक्षा 14 मार्च से 3 अप्रैल तक है।। प्रथम पाली में परीक्षा सुबह 9ः45 बजे से दोपहर 1ः05 बजे होगा। परीक्षा ओएमआर शीट और लिखित दोनों तरह से होंगे। जिसके लिए 40 अंक ऑब्जेक्टिव और 40 अंकों का सब्जेक्टिव परीक्षा होगी। परीक्षा सुबह 9ः45 से 11ः20 तक ओएमआर शीट और उत्तर पुस्तिका आधारित परीक्षा 11ः25 से दोपहर 1ः05 तक चलेगा।




वहीं दूसरी पाली में इंटर की परीक्षा ली जाएगी। यह परीक्षा दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। और शाम 5.20 बजे तक चलेगा।

राज्यभर में बनाए गए हैं 1400 परीक्षा केंद्र

मैट्रिक व इंटर परीक्षा के लिए राज्यभर में 1400 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। सिर्फ रांची जिले में ही 159 केंद्र बनाए गए हैं, जहां लगभग 82 हजार विद्यार्थी परीक्षा देंगे वहीं हज़ारीबाग जिले में 79 मैट्रिक और 60 केंद्र इंटर के लिए बनाए गए हैं।

हज़ारीबाग़ जिले में लगभग 50 हज़ार परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। इस बार जैक की ओर से परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए परीक्षा केंद्र प्रखंड से अनुमंडल स्तर तक बनाया गया है।

मैट्रिक इंटर परीक्षा कदाचार मुक्त आयोजित करने के लिए जिला स्तर पर उपायुक्त के नेतृत्व में बनायी गई कमेटी ने व्यापक तैयारी किया है। इसके अलावा सीसीटीवी से भी परीक्षार्थियों पर नजर रखा जाएगा। वहीं परीक्षा केंद्रों पर दंडाधिकारियों के नेतृत्व में सुरक्षा बलों की भी तैनाती रहेगी।




जून में रिजल्ट

वहीं जून के पहले सफ्ताह तक मैट्रिक और इंटर बोर्ड परीक्षा के परिणाम प्रकाशित करने की तैयारी जैक बोर्ड की है।

बड़ी खबर  : JAC Board Exam 2023 : मैट्रिक इंटर परीक्षा 2023 का प्रोग्राम जारी, 14 मार्च से शुरू होगी परीक्षा

Home








x

Leave a Comment