अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर झारखंड की तीन महिलाओं को इस कार्य के लिए राष्ट्रपति सम्मान
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर झारखंड की तीन महिलाओं को क्षेत्र में बेहतरीन कार्य के लिए राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने समान्नित की। जिसमें दो महिला कोडरमा जिला से तो एक महिला राँची जिला की है। राष्ट्रपति ने झारखंड की तीन महिलाओं को जलापूर्ति पाइपलाइनों के नेटवर्क को बनाए रखने, उनके गांवों को प्लास्टिक मुक्त बनाने और पानी के संरक्षण के प्रयासों के लिए सम्मानित की । जल शक्ति मंत्रालय द्वारा आयोजित एक समारोह के दौरान और 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को चिन्हित करने के लिए विज्ञान भवन नई दिल्ली में आयोजित समारोह में इन्हें समान्नित किया गया।
कोडरमा के पूजा और पार्वती को राष्ट्रपति ने की समान्नित
अपने गांव को प्लास्टिक मुक्त बनाने के प्रयासों के लिए ‘स्वच्छ भारत अभियान’ श्रेणी में पूजा देवी को सम्मानित किया गया। पूजा देवी कोडरमा के मरकचो प्रखण्ड के अरकोसा गांव की रहने वाली है। वहीं पार्वती देवी को जल संरक्षण अभियानों के लिए ‘कैच द रेन’ श्रेणी के लिए राष्ट्रपति ने सम्मानित की है। वह कोडरमा जिला के मरकचो प्रखण्ड के कझिटांड़ की रहने वाली है।
वहीं मुन्नी देवी जो राँची के कांके प्रखण्ड के पिठोरिया पंचायत की मुखीया है को उनके गांव में पाइपलाइनों के संचालन और रखरखाव के लिए ‘स्वच्छ सुजल शक्ति सम्मान’ श्रेणी में सम्मानित हुई।
गांव के लोगों को समझाना आसान नही था : पूजा
अपने काम के बारे में बताते हुए पूजा ने बताई की “लोगों को प्लास्टिक का प्रयोग को ना कहने के लिए राजी करना आसान नहीं था । मुझे ग्रामीणों की अपनी दिनचर्या से पूरी तरह से प्लास्टिक से दूर रहने के लिए मनाने में पूरे छह साल लग गया।
पार्वती ने भी गांव के लिए किया बेहतरीन कार्य
वहीं पार्वती देवी ने बताया कि पानी के संरक्षण के लिए उनके सह ग्रामीणों की मदद से छोटे चेक डैम बनाया गया। उन्होंने आगे कहा कि इस अभियान के बाद बारिश का पानी हमारे खेतों में जमा हो जाता है व पानी की बर्बादी नहीं होती है। मेरे गांव के लोग अब इतने चिंतित व जागरूक हैं कि उन्होंने बाहर निकलने वाले पानी को इकट्ठा करने के लिए हैंडपंपों एवं कुओं के पास गड्ढे बना दिए हैं ताकि पानी की बर्बादी न हो।