10वीं और 12 वीं के 68 टॉपर्स को राज्य सरकार देगी लाखों रुपए, इसी माह राशि के साथ लैपटॉप मोबाइल भी
झारखंड एकेडमिक काउंसिल, सीबीएसई व आईसीएसई बोर्ड के तीन तीन टॉपर्स को राज्य सरकार सम्मानित करेगी । वर्ष 2022 में राज्यभर के 10वीं और 12वीं की परीक्षा के 68 टॉपर्स को हेमन्त सरकार मार्च महीने में ही सम्मानित करने जा रही है। 68 टॉपर्स को नगद राशि के साथ-साथ 60 हजार का लैपटॉप व 20 हजार का स्मार्ट फोन भी दिया जाएगा।
10वीं और 12 वीं के स्टेट टॉपर को तीन लाख
स्टेट टॉपर को तीन लाख रुपए, सेकेंड टॉपर को दो लाख रुपए एवं थर्ड टॉपर को एक लाख रुपए राज्य सरकार देगी। स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के द्वारा इसकी तैयारी कर ली गई है।
सम्मान समारोह की तारीख की घोषणा जल्द
सम्मान समारोह की तारीख भी इसी महीने घोषणा होगी। सीएम हेमंत सोरेन से समय मिलने के बाद तारीख की घोषणा कर दी जाएगी। टॉपर्स को नगद राशि देने की योजना राज्य सरकार ने 2020 से शुरू की थी । 2021 के टॉपर्स को यह सम्मान नहीं मिल सका था पर अब सरकार 2022 के टॉपर्स को सम्मानित करने जा रही है।
इन विद्यार्थियों को मिलेगा संम्मान
आईसीएसई 12वीं के टॉपर्स
आर्ट्स ( Arts ): आस्था सिंह (पहला), अपाला (दूसरा), तुलिका सिंह (तीसरा)