JAC BOARD : हजारीबाग में मैट्रिक में 27720 और इंटर में 23 हज़ार परीक्षार्थी देंगे परीक्षा , इतने बनाए गए परीक्षा केंद्र

JAC BOARD : हजारीबाग में मैट्रिक में 27720 और इंटर में 23 हज़ार परीक्षार्थी देंगे परीक्षा , इतने बनाए गए परीक्षा केंद्र

Join Us On

JAC BOARD : हजारीबाग में मैट्रिक में 27720 और इंटर में 23 हज़ार परीक्षार्थी देंगे परीक्षा , इतने बनाए गए परीक्षा केंद्र




JAC BOARD : हजारीबाग में मैट्रिक में 27720 और इंटर में 23 हज़ार परीक्षार्थी देंगे परीक्षा , इतने बनाए गए परीक्षा केंद्र




JAC BOARD : हजारीबाग में इस साल मैट्रिक में लगभग 27 हज़ार और इंटर में लगभग 23 हज़ार परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। मैट्रिक के लिए जिले में 79 परीक्षा केंद्र और इंटर परीक्षा में 60 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा कदाचार मुक्त बनाने को लेकर भी जिला शिक्षा पदाधिकारी , हज़ारीबाग के द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है।

मैट्रिक में 27270 तो इंटर में लगभग 23 हज़ार परीक्षार्थी देंगे परीक्षा

हजारीबाग जिला में इस साल मैट्रिक बोर्ड परीक्षा में लगभग 27720 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इसके लिए जिले के विभिन्न प्रखंडो में 79 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। टाटीझरिया में पहली बार एक परीक्षा केंद्र बनाया गया है।




वहीं इंटर बोर्ड की परीक्षा में हजारीबाग जिले आर्ट्स (कला ) में लगभग 16850 , इंटर कॉमर्स ( वाणिज्य ) में 1461 और इंटर साइंस ( विज्ञान ) में लगभग 6363 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसके लिए जिले में लगभग 60 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

मैट्रिक बोर्ड के लिए जिले में बनाया गया 79 परीक्षा केंद्र




मैट्रिक बोर्ड परीक्षा के लिए जिले में 79 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें सदर ब्लॉक में 17 ,कटकमसांडी में तीन, इचाक प्रखंड में सात, टाटीझरिया प्रखंड में एक, विष्णुगढ़ प्रखंड में सात, दारू प्रखंड में एक , बड़कागांव प्रखंड में पांच,केरेडारी प्रखंड में पांच,चुरचू प्रखंड में दो, डाड़ी प्रखंड में चार,पदमा में चार, बरही प्रखंड में छह ,बरकट्ठा प्रखंड में सात, चलकुशा प्रखंड में दो और चौपारण प्रखंड में आठ केंद्र बनाए गए हैं।




इंटर बोर्ड के लिए जिले में बनाया गया 60 परीक्षा केंद्र

इंटर बोर्ड परीक्षा के लिए जिले में 60 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें सदर ब्लॉक में 17 ,कटकमसांडी में तीन, इचाक प्रखंड में छह, विष्णुगढ़ प्रखंड में छह , बड़कागांव प्रखंड में तीन, केरेडारी प्रखंड में दो, चुरचू प्रखंड में एक, डाड़ी प्रखंड में चार,पदमा में दो, बरही प्रखंड में चार, बरकट्ठा प्रखंड में चार और चौपारण प्रखंड में तीन बनाए गए हैं।




जिला ने जारी की परीक्षा केंद्राधीक्षकों की लिस्ट

मैट्रिक के परीक्षा केंद्र को करे Download करें

Noti




इंटर के परीक्षा केंद्र को करे Download करें

Noti





जिला शिक्षा पदाधिकारी हजारीबाग द्वारा मैट्रिक और इंटर परीक्षा केंद्र के लिए केंद्राधीक्षको की लिस्ट जारी कर दी है। साथ ही उन्हें वार्षिक माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा, 2023 के लिए OMR ROLL SHEET, ATTENDANCE SHEET एवं परीक्षा संचालन निर्देशिका का उठाव करने का निर्देश दिया गया है।

जिसमें कहा गया है कि सचिव झारखण्ड अधिविद्य परिषद, राँची के निदेशानुसार वार्षिक माध्यमिक एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा -2023 हेतु दिनांक 14.03.2023 से दिनांक 05.04.2023 तक जिला अन्तर्गत विभिन्न परीक्षाकेन्द्रों पर परीक्षा संचालित होगी। उक्त परीक्षा के लिए OMR ROLL SHEET, ATTENDANCE SHEET एवं परीक्षा संचालन निर्देशिका अधोहस्ताक्षरी कार्यालय को परिषद् द्वारा उपलब्ध करा दिया गया है। जिसका उठाव आप सभी को करने को कहा गया है। कहा गया है कि आप स्वयं अथवा आपके द्वारा प्राधिकृत शिक्षक / कर्मी को पत्र के साथ उक्त सामग्री का उठाव कराना सुनिश्चित करेंगे।




JAC BOARD : JAC Board Exam 2023 : मैट्रिक इंटर परीक्षा 2023 का प्रोग्राम जारी, 14 मार्च से शुरू होगी परीक्षा

बड़ी खबर : Jharkhand Teacher vecancy 2023 कुल पदों की संख्या 157 है । जल्द आवेदन करें

 

Home




x

Leave a Comment