Search
Close this search box.

एक्शन में चौपारण पुलिस : होली में महिलाओं को मिली जिम्मेवारी,पीकर आए तो घर में घुसने नहीं दें

एक्शन में चौपारण पुलिस : होली में महिलाओं को मिली जिम्मेवारी,पीकर आए तो घर में घुसने नहीं दें

Join Us On

एक्शन में चौपारण पुलिस : होली में महिलाओं को मिली जिम्मेवारी,पीकर आए तो घर में घुसने नहीं दें

एक्शन में चौपारण पुलिस : होली में महिलाओं को मिली जिम्मेवारी,पीकर आए तो घर में घुसने नहीं दें




चौपारण थाना परिसर में रविवार को होली व शब-ए-बारात को लेकर शांति समिति की बैठक की गई। जिसकी अध्यक्षता एसडीओ पूनम कुजूर व प्रमुख पूर्णिमा देवी , संचालन शिक्षाविद शंभु नारायण सिंह ने किया। बैठक में प्रखण्ड के महिलाओं को बड़ी जिम्मेवारी दी गई।

बैठक में मुख्य रूप से बरही एसडीओ पूनम कुजूर, एसडीपीओ नाजिर अख्तर, प्रखंड प्रमुख पूर्णिमा देवी उपस्थित थे।




चौपारण हमेशा आपसी सौहार्द का मिशाल रहा है : एसडीओ

एसडीओपी पूनम कुजूर ने जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि समस्या की जानकारी और समाधान करने की रणनीति आपके द्वारा हमेशा आते रहा है। यही कारण है कि चौपारण हमेशा आपसी सौहार्द का मिशाल रहा है और आप सबो की पहल व प्रशासन की तत्परता से आगे भी रहेगा।




प्रखण्ड वासियों से शांतिपूर्ण ढंग से होली व शब-ए-बारात तरीके से मनाने की अपील : एसडीओ

एसडीपीओ अख्तर ने कहा कि होली और शब-ए-बारात दोनों त्यौहार हमें शांति और प्रेम का पाठ सिखाती है। उन्होंने प्रखण्ड वासियों से शांतिपूर्ण ढंग से होली व शब-ए-बारात तरीके से मनाने की अपील किये। साथ ही कहा कि डीजे और शराब पूर्णरूपेण बंदी रहेगा।

एसडीपीओ ने कहा कि सभी प्रकार का गीला-शिकवा भूलकर होली में रंग अबीर लगा कर गले मिलते है।
वही शब ए बारात में मुस्लिम समुदाय के लोगो नमाज पढ़ कर इबादत करते है।




किसी भी तरह के अफवाहों पर ध्यान न दें : बीडीओ

वहीं बीडीओ सह सीओ प्रेमचन्द सिन्हा ने कहा कि किसी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें। अगर कहीं पर किसी प्रकार की अफवाह हो, तो इसकी जानकारी तुरंत प्रशासन और पुलिस को दें। जिससे त्वरित कार्रवाई की जायेगी।




थाना प्रभारी ने महिलाओं को दी बड़ी जिम्मेदारी, कहा शराब पीकर आये सदस्यों को घर घुसने नही दें

थाना प्रभारी शम्भूनंद ईश्वर ने कहा कि होली में प्रखंड 26 पंचायत के 269 गांवों में जहां डीजे बजेगा। उसपर मामला दर्ज किया जाएगा। थाना प्रभारी ने महिलाओ से आग्रह के साथ अपील करते हुए कहा कि शराब पीकर आये सदस्यों को घर घुसने नही दें। शराब बंदी अभियान को कारगर करने के लिए जमीनी स्तर पर महिलाएं आगे आये। उन्होंने कहा कि होली से हुड़दंगियों से निपटने के लिए मास्टर प्लान बनाया है।




मुखिया व जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन से की यह मांग

मुखिया व जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन से होली के दिन पुलिस की गश्ती भी बढ़ाने व शराब बिक्री पर रोक लगाने की मांग की।

बैठक में एसडीपीओ नाजिर अख्तर, बीडीओ सह सीओ प्रेमचन्द कुमार सिन्हा, थाना प्रभारी शम्भूनंद ईश्वर, जिप सदस्य आरती कौशल, वरिष्ठ मुखिया अर्जुन पांडेय, मंटु सिंह, जानकी यादव, अरविन्द कुमार सिन्हा, नागेंद्र कुशवाहा, पूर्व मुखिया बिनोद कुमार सिंह, अभिमन्यु प्रसाद भगत, अनिल वर्णवाल, 20 सूत्री सदस्य बीरेंद्र राणा, कृष्णा रविदास, पंसस जनार्दन सिंह, पंसस युगल ठाकुर, रणधीर भगत, सुधीर कौशल, मुखिया मंजू देवी, सुनीता देवी, अर्चना हेमरोम, परमेश्वर साव, सुनील शेखर, तस्लीम रजा, विकास यादव, सहित कई समाजसेवी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।




बड़ी खबर : Jharkhand Teacher vecancy 2023 कुल पदों की संख्या 157 है । जल्द आवेदन करें

Home
Slide Up
x

Leave a Comment