झारखंड शिक्षा परियोजना में कार्यरत सभी संविदा कर्मियों के मानदेय में 30 % की वृद्धि, आदेश जारी
राँची : झारखंड शिक्षा परियोजना में कार्यरत सभी संविदा कर्मियों के मानदेय में 30 % की वृद्धि की गई है। इनके मानदेय में वृद्धि जनवरी 2023 से ही होगा।जिसका आदेश राज्य परियोजना निदेशक किरण कुमारी पासी ने बुधवार को जारी की है।
क्या कहा गया है पत्र में
जारी आदेश पत्र में कहा गया है कि राज्य कार्यकारिणी की 63वीं बैठक दिनांक 20.02.2023 के कार्यावली संख्या – 02 पर झारखण्ड शिक्षा परियोजना परिषद् के प्रबंधन शीर्ष अंतर्गत राज्य, जिला एवं प्रखंड स्तरीय कार्यालयों में संविदा पर नियुक्त एवं कार्यरत पदाधिकारियों / कर्मचारियों के मानदेय वृद्धि के संबंध में निम्न निर्णय लिया गया है।
इन्ही कर्मियों को मिलेगा ये लाभ
राज्य कार्यकारिणी समिति द्वारा सम्यक विचारोपरांत झारखण्ड शिक्षा परियोजना परिषद् के अंतर्गत प्रबंधन मद में कार्यरत सभी कर्मियों के मानदेय में 30 प्रतिशत की वृद्धि करने पर सहमति प्रदान की गई। यह वृद्धि दिनांक 01.01.2023 से प्रभावी होगी । यह लाभ उन्हीं कर्मियों को देय होगा जिनकी सेवा performance appraisal में संतोषप्रद पायी गई है।
राज्य कार्यकारिणी समिति के उपरोक्त निर्णय के आलोक में दिनांक 01 जनवरी, 2023 के प्रभाव से झारखण्ड शिक्षा परियोजना परिषद् के प्रबंधन शीर्ष अंतर्गत राज्य, जिला एवं प्रखंड स्तरीय कार्यालयों में संविदा पर नियुक्त एवं कार्यरत पदाधिकारियों / कर्मचारियों के मासिक मानदेय में 30 प्रतिशत की वृद्धि का आदेश दिया जाता है। यह लाभ उन्हीं कर्मियों को देय होगा जिनका Performance Appraisal संतोषप्रद पाया गया है।
Download Notification
बड़ी खबर : Jharkhand Rojgar Mela 2023 : झारखण्ड रोजगार मेला विभिन्न पदों पर नियुक्ति
