Bank Holiday : पर्व-त्योहारों के इस महीने में 12 दिन बैंकों में काम नहीं होगा

Join Us On




Bank Holiday : पर्व-त्योहारों के इस महीने में 12 दिन बैंकों में काम नहीं होगा

Bank Holiday : पर्व-त्योहारों के इस महीने में 12 दिन बैंकों में काम नहीं होगा




Bank Holiday : पर्व-त्योहारों समेत अन्य कारणों से इसी माह कुल 12 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। इन छुट्टियों में महीने के दूसरे एवं चौथे शनिवार और रविवार का साप्ताहिक अवकाश भी शामिल है।

7 से 9 मार्च को होली की छुट्टी, 11 मार्च को दूसरा शनिवार

5 मार्च को रविवार का साप्ताहिक अवकाश है। 7 मार्च को होलिका दहन, धुलंडी और डोल जतरा के अवसर पर भी बैंक बंद रहेंगे। 8 एवं 9 मार्च को होली पर बैंक बंद रहेंगे। 11 मार्च को महीने का दूसरा शनिवार है।






12 मार्च को रविवार को साप्ताहिक अवकाश कारण बैंक बंद रहेंगे। 19 मार्च को महीने का तीसरा रविवार है। 22 मार्च को गुड़ी पड़वा, उगादी महोत्सव, बिहार दिवस और तेलुगु नववर्ष दिवस एवं पहले नवरात्र के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे। 25 मार्च को महीने का चौथा शनिवार एवं 26 मार्च को चौथा रविवार है।
</h4



30 मार्च को रामनवमी की छुट्टी

30 मार्च को रामनवमी बैंक बंद रहेंगे। हालांकि इस दौरान ऑनलाइन बैंकिंग सेवा व एटीएम सर्विस जारी रहेगी।

बड़ी खबर : NHM Latehar Recruitment 2023: District Health Society,राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन झारखंड। यदि आप सदर अस्पताल लातेहार भर्ती के लिए आवेदन




बड़ी खबर : CHO Jharkhand Recruitment 2023- Merit List जारी

Home




Leave a Comment