देशभर के 13 राज्यों के 15 बीडीओ से पीएम मोदी कल करेंगे संवाद, पांच बिंदुओं पर सवाल जवाब

देशभर के 13 राज्यों के 15 बीडीओ से पीएम मोदी सोमवार को संवाद करेंगे। जिसमे झारखंड के दो बीडीओ से भी पीएम मोदी सवाल जवाब करेंगे। पीएम वर्चुअल संवाद करेंगे। पीएम मोदी देश के उन बीडीओ से बात करेंगे, जिन्होंने केंद्रीय योजनाओं पर बेहतर ढंग से कार्य किया है।
झारखंड के दो बीडीओ में पूर्वी सिंहभूम के मुसाबनी की बीडीओ सीमा कुमारी और हजारीबाग में चौपारण प्रखंड के बीडीओ प्रेमचंद कुमार सिन्हा शामिल होंगे। पीएम जानेंगे कि उन्होंने किस तरह से काम को अंजाम दिया। प्रधानमंत्री मोदी सुबह 11 बजे से एक घंटे तक बीडीओ से सीधा संवाद करेंगे।
आकांक्षी प्रखण्ड में 540 प्रखंडो का चयन
देश में आकांक्षी प्रखंड के रूप में 540 प्रखंडों का चयन हुआ है। जिसमें झारखंड के 35 प्रखंड शामिल है। इस दौरान पीएम मोदी पांच बिंदुओं पर सवाल जवाब करेंगे।
इन बिंदुओं पर सवाल जवाब
पीएम मोदी के संवाद के लिए पैनेलिस्ट पांच बिंदुओं पर सवाल-जबाब करेंगे और फिर उनको सुझाव देंगे। सारे सवाल- जवाब प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि,मातृ वंदना योजना, वन नेशन वन राशन कार्ड योजना, स्वच्छ भारत अभियान, पोषण अभियान,जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री निधि योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अनाज योजना, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, आयुष्मान भारत पीएम जन आरोग्य योजना, आयुष्मान हेल्थ एंड वेलनेस योजना,एकलव्य मॉडल रेसिडेंशियल योजनाओं पर केंद्रित सवाल जवाब होंगे।
देशभर के इन 15 बीडीओ से पीएम करेंगे संवाद
देशभर के 15 बीडीओ में झारखंड राज्य के चौपारण प्रखंड सहित पूर्वी सिंहभूम जिले के मुसाबनी प्रखंड, बिहार राज्य के पलासी व कासीचक प्रखंड, कर्नाटक राज्य के वाड़ागेरा, महाराष्ट्र राज्य के नावापुर, छत्तीसगढ़ राज्य के कोइलेबेडा,उतर प्रदेश राज्य के चतरा, गुजरात राज्य के नंदोद प्रखंड,उड़ीसा राज्य के मदनपुर रामपुर, जम्मू-कश्मीर के कुंजर,पंजाब राज्य के निहाल सिंह वाला, राजस्थान राज्य के फतेहगढ़, आंध्रप्रदेश के गंगावरम एवं अरुणाचल प्रदेश राज्य के चौरवाम प्रखंड के बीडीओ से पीएम मोदी सीधी बात कर विकास की बातों को रखेंगे।
बड़ी खबर : शिक्षक नियुक्ति : झारखंड के 21 एकबल्य आवासीय स्कूलों में होगी शिक्षक नियुक्ति, 30 अप्रैल तक आवेदन सम्भव
