सरकारी स्कूलों में शिक्षक नियुक्ति : इस जिले में 28 से शुरू होगी स्क्रूटनी, 157 पदों के लिए आए 7 हज़ार आवेदन
width=”1280″ height=”720″ />

सरकारी स्कूलों में शिक्षक नियुक्ति : झारखंड के सभी जिलों में चयनित आदर्श एवं सेंटर फॉर एक्सीलेन्स विद्यालयों में विषयवार शिक्षकों की नियुक्ति मार्च 2023 तक होनी है।नियुक्ति के लिए झारखंड सरकार की ओर से जिला स्तरीय चयन के लिए बनाये गये आरक्षण रोस्टर का पालन किया जायेगा।
चयनित शिक्षक अगले सत्र से ही सरकारी स्कूलों में योगदान देंगे। पीजीटी शिक्षकों को 27 हज़ार और टीजीटी शिक्षकों को 26 हज़ार पांच सौ मानदेय दिया जाएगा। इनकी नियुक्ति 11 माह के लिए संविदा पर होगी। संतोषजनक स्तिथि में इनकी कार्यावधि को विस्तार किया जाएगा।
इस जिले में स्क्रूटनी 28 से
पूर्वी सिंहभूम जिले में स्नातक प्रशिक्षित 98 एवं स्नातकोत्तर प्रशिक्षित 59 शिक्षकों की नियुक्ति होगी। कुल 157 शिक्षकों की नियुक्ति होनी है। जारी विज्ञापन में आवेदन भरने की अंतिम तिथि 20 फरवरी थी। 20 फरवरी तक विभाग को करीब 7 हजार आवेदन प्राप्त हुआ है। कुछ और भी आवेदन आ ही रहे थे। वहीं प्राप्त आवेदनों का अभी इंट्री का कार्य चल रहा है।
कमिटी गठन कर चयन प्रक्रिया होगी आरम्भ
157 पदों के लिए प्राप्त 7 हज़ार आवेदन की स्क्रूटनी अभी नहीं हुई है। विभागीय सूचना के मुताबिक आगामी 28 फरवरी से आवेदनों की स्क्रूटनी का कार्य शुरू होने की संभावना है। उसके बाद कमेटी का गठन कर चयन प्रक्रिया आरंभ होगी।
बड़ी खबर : Post Matric Scholarship : पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति को लेकर झारखंड मंत्रालय ने जारी की महत्वपूर्ण सूचना, इस दिन करें आवेदन