रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव के प्रचार का शोर थमा,27 को रहेगा सार्वजनिक छुट्टी
रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव का 27 फरवरी को वोटिंग होगा। इसका प्रचार का शोर शनिवार के शाम थम गया ।
चुनाव प्रचार का आखिरी दिन पार्टी प्रत्याशियों और नेताओं ने पूरी ताकत झोंक दी। आजसू के पक्ष में एनडीए के कई बड़े नेता तो कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में स्वयं मुख्यमंत्री ने रोड शो कर बजरंग महतो के पक्ष में समर्थन मांगा।
18 प्रत्याशी मैदान में
रामगढ़ उपचुनाव में कुल 18 प्रत्याशी है। जिनके लिए सोमवार को वोट डाले जाएंगे
। एनडीए और यूपीए के बीच सीधी लड़ाई मानी जा रही है ।
एनडीए ने आजसू से सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी की पत्नी सुनीता चौधरी और यूपीए ने कांग्रेस की पूर्व विधायक ममता देवी के पति बजरंग महतो पर दांव लगाया है।
दोनों प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार में झारखंड के दिग्गज नेताओं ने भी पसीना बहाया है। एनडीए उम्मीदवार के पक्ष में पूर्व सीएम रघुवर दास, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, सहित अन्य लोग शामिल थे। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर समेत कई मंत्रियों ने वोट मांगा।
18 प्रत्याशियों को मिला ये चुनाव चिन्ह
सुनीता चौधरी को केला छाप,प्रत्याशी बजरंग महतो को हाथ छाप, संतोष कुमार महतो को फलों से युक्त टोकरी छाप,अजीत कुमार को हरी मिर्च छाप, युगन कुमार को कंप्यूटर छाप, इमाम शफी को बैट्री टॉर्च छाप, कामदेव महतो को पानी का जहाज छाप, तुलेश्वर पासवान को गन्ना किसान छाप, धनंजय कुमार पुटूस को मोबाइल फोन चार्जर छाप, पांडव कुमार महतो को सेब छाप, प्रदीप कुमार को हेलिकॉप्टर छाप चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है. प्रत्याशी फारुक अंसारी को फुटबॉल छाप, रंजीत महतो को चारपाई छाप, रामावतार महतो को बाल्टी छाप, मनोज कुमार बेदिया को ऑटो-रिक्शा छाप, महिपाल महतो को भिंडी छाप,सुलेंद्र महतो को माचिस की डिब्बी छाप , सहदेव कुमार को भाला फेंक छाप आवंटित किया गया है।
27 मार्च को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा
27 फरवरी को रामगढ़ में विधानसभा का उपचुनाव हैं। मतदान के मद्देनजर 27 फरवरी (सोमवार) को मतदान के दिन रामगढ़ विधानसभा के झारखंड सरकार के सभी सरकारी कार्यालयों या औद्योगिक प्रतिष्ठानों एवं सार्वजनिक बैंकों में निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट, 1881 की धारा 25 के तहत स्थानीय सार्वजनिक अवकाश घोषित की गई है।
बड़ी खबर ; Post Matric Scholarship : पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति को लेकर झारखंड मंत्रालय ने जारी की महत्वपूर्ण सूचना, इस दिन करें आवेदन