असम राइफल्स , ट्रेंड्समैन 616 पदों पर निकाली भर्ती, आवेदन की आखिरी तारीख 19 मार्च, 2023

असम राइफल्स ने टेक्निकल और ट्रेड्समैन पदों की भर्ती को आवेदन मांगे हैं | कुल 616 पदों पर नियुक्ति की जाएगी इस भर्ती अभियान के तरह इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 17 फरवरी ,2023 से शुरू हो चुकी है | उम्मीदवार असम राइफल्स की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं | आवेदन की आखिरी तारीख 19 मार्च 2023 है|
असम राइफल्स , ट्रेंड्समैन के इन राज्यों में होगी भर्ती
- दिल्ली: 4 पद
- केरल : 21 पद
- मध्य प्रदेश : 12 पद
- मिजोरम : 88 पद
- गुजरात : 27 पद
- महाराष्ट्र: 20 पद
- छत्तीसगढ़ :14 पद
- तमिलनाडु : 26 पद
- पंजाब : 12 पद
- बिहार: 30 पद
- राजस्थान : 9पद
- उत्तर प्रदेश ; 25 पद
- नागालैंड : 29 पद
- मणिपुर: 33 पद
- झारखंड 17 पद
- पश्चिम बंगाल 12 पद
असम राइफल्स ,एजुकेशनल क्वालीफिकेशन
10वीं और 12वीं पास
एज लिमिट
उम्मीदवारों का उम्र 18 साल से लेकर 23 साल तक होनी चाहिए आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार के आयु सीमा मैं नियमानुसार छूट दी जाएगी इसमें अनुसूचित जाति एससी अनुसूचित जनजाति एसटी के उम्मीदवार को 5 साल और अन्य उम्मीदवार को 3 साल की छूट मिलेगी
सिलेक्शन प्रोसेस
उम्मीदवारों को एग्जाम देनी होगी पहले रिटन एग्जाम होगी परीक्षा में जनरल, नॉलेज मैथ और इंग्लिश से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे| रिटन एग्जाम सवाल पूछे जाएंगे रिटन एग्जाम 100 अंको की होगी| जिसमें सामान्य / EWS के लिए न्यूनतम पासिंग मार्क्स 35 प्रतिशत है| जब कि आरक्षित वर्ग एसटी के पास होने के लिए 33% अंक लाना जरूरी है|
इसके बाद फिजिकल टेस्ट (PSTऔर PET )ओर मेडिकल टेस्ट होगा|
एप्लीकेशन फीस
असम राइफल्स के ग्रुप -B पदों पर सभी वर्गों के लिए फीस 200 रुपए है ग्रुप -C पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग को 100 रूपये फीस देना होगी इसी तरह sc,st और महिला में उम्मीदवारों के लिए कोई फीस नहीं लगेगी |महिलाओं के लिए फीस छूट है|
ऐसे करें आवेदन
- असम राइफल की ऑफिशियल वेबसाइट assamrifles पर जाएं|
- ज्वाइन असम राइफल` के तरफ ‘ऑनलाइन फॉर्म’ पर जाएं |
- पोस्ट का चयन करें |अब आवेदन पत्र भरे और डॉक्यूमेंट अपलोड करें|
- फिस भरे और आवेदन जमा करें| फॉर्म डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लेकर रखें|