सुकन्या समृद्धि खाता खुलवाने को लेकर चयकला पंचायत भवन में उमड़ रही भीड़
चौपारण : प्रखण्ड के चयकला पंचायत भवन में मुखिया नजराना खातून व मुखीया प्रतिनिधि हेलाल अख्तर के पहल पर सुकन्या समृद्धि खाता खुलवाने को लेकर पोस्ट ऑफिस के द्वारा तीन दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर 24 फरवरी तक चयकला पंचायत भवन में लगेगा।
0 से 10 साल तक के बच्चियों का खुला सकते हैं खाता
शिविर के पहले दिन सुकन्या समृद्धि खाता खुलवाने व समझने को लेकर अच्छी खासी भीड़ उमड़ पड़ी। मुखीया प्रतिनिधि हेलाल अख्तर ने बताया कि यह योजना 0 से 10 साल तक के बच्चियों के लिए है। खाता खुलवाने से बच्चियों के शादी व पढ़ाई के समय उनके माता पिता को काफी मदद मिल सकता है। इसी उद्देश्य से अपने पंचायत में शिविर लगाकर खाता खुलवाने का प्रयास कर रहा हूँ।
मिलेगा तीन गुना राशि
सुकन्या समृद्धि योजना के सम्बंध में चौपारण पोस्ट ऑफिस के उपडाकपाल चंद्रशेखर कुमार ने बताया योजना के तहत माता-पिता अपनी 10 साल तक की बेटी के नाम से मात्र ₹250 से सुकन्या समृद्धि खाता खुलवा सकते हैं। एक वित्त वर्ष में अधिकतम डेढ़ लाख रुपए जमा किए जा सकते हैं। खाते पर 7.6 फीसदी की दर से ब्याज से ब्याज मिलता है। इतना ही नहीं, इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80C के तहत इसमें टैक्स छूट भी मिलती है। खाते की अवधि 21 वर्ष है लेकिन बेटी के विवाह एवं पढ़ाई के लिए बीच में राशि निकालने की सुविधा भी है। योजना केवल दो बेटियों के लिए है। कुछ शर्तों के अधीन तीन बेटियों के खाते भी खोले जा सकते हैं।
मौके पर जीडीएस एमसी ज्योति कुमार, ब्रांच दादपुर पोस्टमास्टर सुरेंद्र ठाकुर, पोस्टवोमेनबसंगीता, उपमुखिया अब्दुल हनान, मेहराब अली, इकबाल अहमद , तनवीर रजा, शम्मी अख्तर, इफ़्तेख़ार रजा,शदाम हुसैन,नदीम अहमद , जीशान अहमद , हसीन अहमद सहित अन्य उपस्थित थे।
बड़ी खबर : शिक्षक नियुक्ति : झारखंड के 34 डीएवी स्कूलों में बड़ी संख्या में शिक्षकों की नियुक्ति, विज्ञापन जारी
