IDBI बैंक में असिस्टेंट मैनेजर के 600 पदों पर भर्ती को लेकर विज्ञापन जारी, स्नातक पास युवा जल्द करें आवेदन
IDBI (इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया) बैंक ने असिस्टेंट मैनेजर के 600 पदों पर भर्ती को लेकर विज्ञापन जारी किया है। बता दें कि बैंक में मैनेजर पद पर नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवार उपरोक्त पदों पर आनलाईन माध्यम से आवेदन कर सकते है। आवेदन की प्रक्रिया जारी है और आवेदन की अंतिम तिथि 28 फरवरी 2023 तक निर्धारित की गई है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार बैंक के आधिकारिक वेबसाइट idbibank.in पर आनलाईन आवेदन कर सकते है।
शैक्षणिक योग्यता
जारी विज्ञापन में बताया गया कि असिस्टेंट मैनेजर पद के लिए बैचलर डिग्री होनी चाहिए। साथ ही उम्मीदवार को बैंकिंग फाइनेंशियल सर्विस और इंश्योरेंस सेक्टर में दो साल का अनुभव रखने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
उम्र सीमा
उपरोक्त पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम उम्र 30 साल होनी चाहिए। वहीं उम्मीदवार का जन्म 2 जनवरी 1993 से पहले और 1 जनवरी 2002 के बाद का नहीं होना चाहिए।
आवेदन शुल्क
जारी विज्ञापन के अनुसार आईडीबीआई भर्ती 2023 के लिए सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 1000 रुपये शुल्क का भुगतान आनलाईन माध्यम से करना होगा। वहीं एससी, एसटी और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को 200 रुपये का शुल्क का भुगतान करना है।
चयन प्रक्रिया
बता दें कि उम्मीदवारों के चयन के लिए ऑनलाइन टेस्ट, इंटरव्यू और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।
ALSO READ : JAC BOARD : 24 मार्च को रद्द हो सकती है मैट्रिक-इंटर की परीक्षा,ये है कारण