सबको सरकारी नौकरी सम्भव नहीं ,पीएमईजीपी योजना का उठाएं लाभ : क्षेत्रीय निदेशक

Join Us On

सबको सरकारी नौकरी सम्भव नहीं ,पीएमईजीपी योजना का उठाएं लाभ : क्षेत्रीय निदेशक




सबको सरकारी नौकरी सम्भव नहीं ,पीएमईजीपी योजना का उठाएं लाभ : क्षेत्रीय निदेशक




सबको सरकारी नौकरी सम्भव नहीं है। पीएमईजीपी (प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम) योजना का ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ ले। पीएमईजीपी योजना का लाभ लेकर लोग आत्मनिर्भर बन सकते हैं।

सोमवार को यह बात यूआईडी के क्षेत्रीय निदेशक नीरज कुमार ने कहा। क्षेत्रीय निदेशक मोरहाबादी मैदान में आयोजित आंचलिक खादी और ग्रामोद्योग महोत्सव सह प्रदर्शनी के समापन समारोह कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।




गौरतलब है कि मोरहाबादी मैदान में खादी और ग्रामोद्योग आयोग की ओर से खादी और ग्रामोद्योग महोत्सव सह प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था। आयोजक के मुताबिक इस दौरान दो करोड़ 10 लाख रुपये खादी ग्रामोद्योग उत्पादों की बिक्री हुई, जो अब तक का सर्वाधिक है। मौके पर बीओआई के जीएम मनोज कुमार ने भी लोगों से पीएमईजीपी योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की।

इन विभागों के लगे थे स्टॉल




मेले में यूआईडी, डाक विभाग, मतस्य विभाग, चुनाव आयोग, सीडबी, नाबार्ड तथा केनरा बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, यूको बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, एसबीआई, भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक, इंडियन बैंक के स्टॉल लगे थे।

ये रहे आकर्षण का केंद्र

ग्यारह दिवसीय प्रदर्शनी के दौरान पंजाब के फुलकारी के उत्पाद, चिकन फेब्रिक्स जूट के प्रोडक्ट पेपर-प्लेट, फाइन मसलीन, तसर, कटिया, सिल्क साड़ी, रेडीमेड कुर्ता, बंडी लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र रहा। वहीं, प्रतिदिन बच्चों के लिए आयोजित संगीत, डान्स, पेंटिंग प्रतियोगिताएं भी आकर्षण का केंद्र रहीं।




बड़ी खबर : Post Matric Scholarship : पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति को लेकर झारखंड मंत्रालय ने जारी की महत्वपूर्ण सूचना, इस दिन करें आवेदन





Home




Leave a Comment