स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने मॉडल स्कूलों में नामांकन को लेकर दिया निर्देश, हर स्कूलों से फॉर्म भरने का आदेश

स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने मॉडल स्कूलों में नामांकन को लेकर सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया है।
26 फरवरी तक इसके आवेदन लिये जाएंगे। और स्कूलों को छात्र छात्राओं द्वारा भरे गए ऑनलाइन आवेदन का हार्ड कॉपी 28 फरवरी तक जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में जमा करना है। मॉडल स्कूलों की प्रवेश परीक्षा का आयोजन नौ अप्रैल को आयोजित होगी। परीक्षा का आयोजन झारखंड एकेडमिक काउंसिल के द्वारा किया जाएगा।
89 मॉडल स्कूलों में छठी क्लास में होगा नामांकन, ये निर्देश
झारखंड के 89 मॉडल स्कूलों में छठी क्लास में छात्र-छात्राओं का अगले सत्र में नामांकन होना है। जारी निर्देश के अनुसार हर स्कूलों से पांचवीं क्लास में पढ़ रहे 10-10 छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन आवेदन कराने का निर्देश दिया गया है।
ओएमआर शीट पर होगी परीक्षा
हर स्कूलों से पांचवीं क्लास में पढ़ रहे 10-10 छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन आवेदन करवाने का निर्देश स्कूली शिक्षा ने दी है। पांचवीं के छात्र-छात्राओं के लिए यह प्रवेश परीक्षा ओएमआर शीट पर ली जाएगी।
इसमें अंग्रेजी गणित व सामाजिक विज्ञान के सवाल पूछा जाएगा। जिसमें अंग्रेजी के 30 अंक, गणित के 30 अंक व सामाजिक विज्ञान के 40 अंक के प्रश्न रहेंगे। कुल 100 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे।
