शिक्षक नियुक्ति : झारखंड के 21 एकबल्य आवासीय स्कूलों में होगी शिक्षक नियुक्ति, 30 अप्रैल तक आवेदन सम्भव

शिक्षक नियुक्ति /राँची : केंद्र के अधीन बन रहे एकलब्य आवासीय स्कूलों में अगले सत्र से पढ़ाई शुरू हो जाएगी। इससे पूर्व इन स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति की तैयारी है । झारखंड में 21 एकलव्य आवासीय स्कूलों का निर्माण हुआ है। इन स्कूलों में 11-11 शिक्षकों की नियुक्ति होगी। राज्य के 21 एकलव्य आवासीय स्कूलों में विभिन्न विषयों के 11-11 शिक्षकों की नियुक्ति जुलाई तक होने की संभावना है।
इसके लिए झारखंड आश्रम एकलव्य स्कूल सोसाइटी और नेशनल एजुकेशन सोसायटी फॉर ट्राइबल स्टूडेंट्स के बीच एमओयू हुआ है। तय हुआ है कि नेशनल एजुकेशन सोसायटी शिक्षकों की नियुक्ति व झारखंड आश्रम एकलव्य स्कूल सोसाइटी पोस्टिंग करेगी।
स्थानीय भाषा के शिक्षकों की नियुक्ति का अधिकार राज्य की सोसायटी के पास ही होगा। सभी स्कूलों में 11-11 शिक्षकों की नियुक्ति केंद्र करेगा, जबकि 1-1 शिक्षकों की नियुक्ति राज्य के तरफ से किया जाएगा। पर इसमें सरकार की भूमिका नहीं होगा।
इन एकलव्य आवासीय विद्यालयों का संचालन झारखंड आश्रम एकलव्य स्कूल सोसाइटी के द्वारा किया जाएगा। बतादें कि एकलव्य स्कूलों की स्थापना के समय से यह तय नहीं हो पाया था कि स्कूलों का संचालन कौन करेगा।
शिक्षकों की नियुक्ति कैसे होगी पर अब स्थिति स्पष्ट हो गई है। कि झारखंड आश्रम एकलव्य स्कूल सोसाइटी के द्वारा किए जाएंगे। इसके लिए सोसायटी नेशनल एजुकेशन सोसायटी फॉर ट्राइबल स्टूडेंट्स (एनईएसटीएस) का भी सहयोग लेगा।
नियुक्ति परीक्षा से होगा शिक्षकों का चयन
कल्याण विभाग के अधिकारियों के अनुसार जून के पहले सप्ताह में ही शिक्षक नियुक्ति परीक्षा की संभावना है। इसके लिए 30 अप्रैल तक आवेदन भरे जाने की संभावना है। मार्च में ही इसकी विज्ञप्ति जारी हो सकती है।
बड़ी खबर : झारखंड में 201 आंगनबाड़ी केंद्रों के भवन का होगा निर्माण, राशि मे की गई बढ़ोतरी
