Search
Close this search box.

अग्निवीर भर्ती: 15 मार्च तक कर सकते हैं परीक्षा के लिए  होंगे 5 विकल्प

Join Us On

अग्निवीर भर्ती: 15 मार्च तक कर सकते हैं परीक्षा के लिए  होंगे 5 विकल्प | उम्मीदवार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें

अग्निवीर भर्ती
अग्निवीर भर्ती

अग्निवीर भर्ती हरियाणा में अग्नीपथ योजना के भारतीय सेना में अग्निवीरों की भर्ती के रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं | इसका अंतिम तिथि 15 मार्च है ऑनलाइन आवेदन का चयन परीक्षा 17 अप्रैल का होगा |

 

सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक कर्नल महित सिंह (सेन मेडल )ने बताया कि ऑनलाइन परीक्षा के लिए अभ्यर्थी ने बताया कि ऑनलाइन परीक्षा के लिए अभ्यर्थी द्वारा आवेदन परीक्षा शुल्क 250 रुपए का है |

 

दो चरणों में होगी अग्निवीर भर्ती 

अग्नी वीर की भर्ती दो चरणों में की जाएगी प्रथम चरण में ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा और द्वितीय चरणों में भर्ती उम्मीदवार के लिए यानी इच्छुक उम्मीदवार के लिए सेनी की वेबसाइट पंजीकरण करवाना अनिवार्य है |

 

पेंडिंग रिजल्ट वाले भी कर सकते हैं आवेदन

मानसिंह निदेशक कर्नल ने बताया कि जिन युवकों का जन्म 1 अक्टूबर 2022 से लेकर 1 अप्रैल 2006 के बीच हुआ है |वह आवेदन के पात्र होंगे ऐसे युवा जिन्हें 10वीं या 12वीं की  है या बोर्ड परीक्षा दे चुके हैं |

और अभी उनके परिणामों की घोषणा नहीं हुई है | वह भी आवेदन करने के पात्र हैं | शर्ते व अन्य औपचारिकताओं को पुरा करते हो

 

अग्निवीर भर्ती इन पदों पर निकली है

उन्होंने बताया कि अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर लिपिक व स्टोर कीपर तकनीकी ,अग्निवीर तकनीकी ,अग्निवीर ट्रेडमैन( दसवीं पास )व  अग्निवीर ट्रेनमैन (आठवीं पास) के पद सभी आर्मफोर्स उम्मीदवारों के लिए शैक्षिक के न्यूनतम आयु सीमा की योग्यता पूरी करने वाले युवा इस योजना के तरह ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं |

आवेदन करते समय सभी उम्मीदवार अपने निजी मोबाइल नंबर की जानकारी दर्ज करके सबमिट कर बटन जरूर दबाएं आप सब जितने बार भी अपना ऑनलाइन फॉर्म खोलें ,उसे बंद करने से पहले वे सबमिट बटन को जरूर दबाएं |

 

अग्निवीर आर्मी रैली की प्रतिक्रिया पूरी तरह से निशुल्क है तथा अभ्यर्थी किसी को भी इसके लिए किसी अस्थान या कोचिंग सेंटर से जुड़ने की आवश्यकता नहीं है

सेना भर्ती से पूर्व किसी भी प्रकार का ट्रायल नहीं कराया जाएगा ट्रायल नहीं कराया जाएगा उन्होंने सभी अभ्यर्थियों से अनुरोध किया है कि किसी भी तरह की भर्ती संबंधी अगर कोई अफवाह फैलाता है तो उस पर ध्यान ना दें

अगर भर्ती के दौरान दलालों से सावधान रहें और आप सबको वर फॉर्म भरने में समस्या आती है तो आर्मी की वेबसाइट या सेना भर्ती कार्यालय हिसार में निजी तौर पर संपर्क कर सकते हैं

 

आईटीआई पास धारको के लिए बोनस अंक

निदेशक ने बताया कि आईटीआई पास योग उम्मीदवारों के लिए बोनस अंक भी निर्धारित किए गए हैं | 10वीं व 2 दो साल के आईटीआई कोर्स के लिए 20 अंक, 10वीं व 02/03 साल के डिप्लोमा के लिए 30 अंक, 12वीं व एक साल के आईटीआई कोर्स के लिए 30 अंक, 12वीं व दो साल के लिए आईटीआई कोर्स के लिए 40 साल, के 12वीं और डिप्लोमा धारक के लिए 50 अंक निर्धारित किए गए हैं|

 

इसी प्रकार एन सी सी- ए सर्टिफिकेट के लिए 5 अंक, बीऐ लिए 10 अंक तथा सी सर्टिफिकेट के लिए जोड़ी श्रेणी में 20 और बाकी श्रेणी में 15 अंक मिलेंगे | इसके अलावा गणतंत्र दिवस भागीदारी करने वाले उम्मीदवार को अतिरिक्त 5 अंक दिए जाएंगे|

उन्होंने बताया कि सभी उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र के पांच स्थान भरना होगा | इसके अलावा आवेदन प्रक्रिया तथा परीक्षा संबंधित जानकारी के लिए जो आईए वेबसाइट पर अपलोड वीडियो जरूर देखें |

Read Also :-

Jharkhand Govt Panchayati Raj Recruitment 2023 इन पदों के लिए झारखंड सरकार पंचायती राज में भर्ती 

 

Slide Up
x

Leave a Comment