स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया में कोच के लिए 152 पदों पर निकली भर्ती, कैंडिडेट्स 3 मार्च तक करें अप्लाई

Join Us On

 स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया में कोच के लिए 152 पदों पर निकली भर्ती, कैंडिडेट्स 3 मार्च तक करें अप्लाई

स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया
स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया

 

स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया में कोच के विभिन्न पदों पर निकली भर्ती भारतीय खेल प्राधिकरण में कोच के कुल 152 पद भरे जाएंगे |

ईस रिक्रूटमेंट ड्राइवर के माध्यम से इसके तहत कोच, सीनियर कोच चीफ कोच और हाई परफार्मेंस कोच की वैकेंसी भरी जाएगी |

इस पदों पर आवेदन करने के लिए स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर |

 

वैकेंसी डीटेल्स

  • हाय फॉर्मेशन को -25 पद
  • सीनियर कोच- 34 पद
  • चीफ कोच- 49 पद
  • कोच फोटो -44 पद
  • कूल पद – 152

 

क्वालिफिकेशन

वर्ल्ड चैंपियनशिप / ओलंपिक में मेडल विनर / दो बार ओलंपिक खेलों में प्रतिभाग / पैरालंपिक और इंटरनेशनल इवेंट / द्रोणाचार्य अवॉर्ड और कोचिंग में साईं,NSNI / से डिप्लोमा प्राप्त के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं|

 

एज लिमिटेड

  • सीनियर कोच -अधिकतम उम्र 50 साल
  • हाई परफॉर्मेंस कोच /चीफ कोच अधिकतर उम्र 60 
  • कोच -अधिकतम उम्र 45 साल

 

ऐसे करें आवेदन

अप्लाई करने के बाद एप्लीकेशन की कॉपी और साथ में सभी जरूरी डाक्यूमेंट्स लगाकर और लेकर इस पते पर 03 मार्च 2030 के पहले भेज देना होगा| 

पता है |- उपनिदेशक (कोचिंग) भारतीय खेल अधिकरण, प्रधान कार्यालय, गेट नंबर 10 (पूर्वी )गेट ,जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, गांधी रोड, नई दिल्ली -110030

Read Also :-

Jharkhand Govt Panchayati Raj Recruitment 2023 इन पदों के लिए झारखंड सरकार पंचायती राज में भर्ती 

 

Leave a Comment