शिक्षक नियुक्ति : झारखंड में झारखंड अधिविद्ध परिषद के अनुसार यहाँ शिक्षक बहाली, वेतनमान 9300-34800 ग्रेड पे0 4200/-
href=”https://chat.whatsapp.com/GJ9pk9xbnLrJ8zEROwRnRO”>
शिक्षक नियुक्ति : झारखंड में झारखंड अधिविद्ध परिषद के अनुसार गोड्डा में शिक्षक की नियुक्ति को लेकर विज्ञापन जारी किया गया है। गोड्डा के मदरसा ताजूल उलूम, कदमा, थाना- बसंतराय, जिला-गोड्डा, पिन- 814155 जो झारखण्ड सरकार द्वारा संचालित है।
परिषद के पत्रांक- JAC / मदरसा / 220-4686/22 दिनांक 29.12.2022 के अनुसार छः (6) स्वीकृत पदों पर बहाली के लिए इच्छुक अभ्यार्थी से निम्न शर्तों के साथ आवेदन मांगा गया है।
01. उम्मीदवारों की योग्यता ओलूम मशरिकिया किसी बोर्ड / परिषद के मान्यता प्राप्त मदरसों से फाजिल, आलिम, मोलवी, हाफिज की योग्यता (सनद) हो।
102. फाजिल प्रधान मोलवी किसी मान्यता प्राप्त मदरसों में स्वीकृत पदों पर पांच साल के पठन-पाठन कार्य का अनुभव हो। वेतनमान 9300-34800 ग्रेड पे0 4200/-
03. आलिम वेतनमान 5200-20200 ग्रेड पे0 2400
04. मोलवी वेतनमान- 5200- 20200 ग्रेड पे0 2000
05. हाफिज वेतनमान- 4440-7440 ग्रेड पे0 1300/-
मदरसा ओलूम मगरिबिया / मान्यता प्राप्त मदारिस बिहार व झारखंड
6. इन्टर प्रशिक्षित – उच्चतर योग्यताधारी को प्राथमिकता दी जायेगी/मैट्रिक में 45% अंक के साथ प्रशिक्षित होना अनिवार्य है । इन्टर प्रशिक्षित वेतनमान 5200-20200 ग्रेड पे0 2400
07. मैट्रिक प्रशिक्षित :- उच्चतर योग्यताधारी को प्राथमिकता दी जायगी मैट्रिक में 45% अंक के साथ प्रशिक्षित होना अनिवार्य है। मैट्रिक प्रशिक्षित वेतनमान 5200-20200 ग्रेड पे 2000
08. उम्मीदवार अपने हाथ से आवेदन लिखें और लिफाफे पर आवेदित पद का नाम अवश्य लिखें।
09. उम्मीदवार सभी शैक्षणिक एवं प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्रों की छाया प्रति स्वअभिप्रमाणित कर एक
पासपोर्ट साइज फोटो के साथ निबंधित / स्पीडपोस्ट मदरसा के सचिव के पता
सचिव
मदरसा ताजूल उलूम, कदमा
पो०- कदमा, थाना- बसंतराय, जिला-गोड्डा, पिन-814155 (झा0)पर भेजें।
अंतिम तिथि 06 मार्च 2023 की संध्या 5 बजे तक
10. उम्र सीमा :- 06 मार्च 2023 को अनारक्षित के लिए 18-35 वर्ष आरक्षित पुरुष के लिए 18- 37 वर्ष महिला के लिए 18-38 वर्ष है।
11. आवेदन देने की अवधि 14 फरवरी 2023 से 06 मार्च 2023 तक है।
इन्टरवीयू:
01. उम्मीदवारों की जाँच परीक्षा 100 अंको की होगी जिसमें 80 अंक लिखित परीक्षा एवं 20 अंक मौखिक परीक्षा होगी।
02. लिखित परीक्षा 10:30 बजे से 1:00 बजे तक एवं मौखिक परीक्षा 2:00 बजे से होगी। –
• 03. सभी उम्मीदवारों को इन्टरवीयू के दिन सभी शैक्षणिक एवं प्रशैक्षणिक मूलप्रमाण पत्र एवं मूल आधार कार्ड लाना अनिवार्य होगा।
.04. उम्मीदवारों को आने जाने का खर्च स्वयं वहन करना होगा।
05. उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र 10 मार्च 2023 को मदरसा में 10:00 बजे दिन से 2:00 बजे तक मिलेगा
06. उम्मीदवारों का परीक्षा +2 हाईस्कूल पथरगामा में दिनांक 12 मार्च 2023 को 10:30 बजे दिन से होगी।
बड़ी खबर : झारखंड के 62 हज़ार सहायक अध्यापकों को जल्द मिलेगा खुशखबरी , सीएम ने जाने क्या कहा ?