झारखंड के 62 हज़ार सहायक अध्यापकों को जल्द मिलेगा खुशखबरी , सीएम ने जाने क्या कहा ?
झारखंड के 62 हज़ार सहायक अध्यापकों को वेतनमान जल्द मिलने की उम्मीद है। राज्य सरकार जल्द ही इस पर निर्णय ले सकती है। खतियानी जोहार यात्रा के तीसरे चरण के दौरान लातेहार में एकीकृत सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा के नेतृत्व में सहायक अध्यापकों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को एक ज्ञापन सौंपा। जिसपर मुख्यमंत्री पारा शिक्षकों के प्रति काफी सकारात्मक दिखे।
संघ के ज्ञापन में ये है मांग
संधि ने ज्ञापन के माध्यम से मांग करते हुए कहा है कि पारा शिक्षक मूलवासी विगत 20 वर्षो के ज्यादा समय वे अल्प मानदेय में भी अपनी भूमिका का निर्वाहन इमानदारी से करते हुए झारखंड के नवनीहालों का भविष्य संवारने का कार्य करते आ रहे हैं। माननीय आप ने स्वयं कहा था कि हमारे सरकार बनते ही सभी को वेतमान देंगे।
निम्नांकित मांगों को पूरा करने का अनुरोध
1. टेट पास सहायक अध्यापकों को तत्काल वेतनमान दें।
2. आकलन परीक्षा बिहार के तर्ज पर 100 अंकों का लेते हुए साथ ही प्रतिवर्ष कार्य अनुभव का अंक देते हुए सफल होने वाले सहायक अध्यापकों को भी वेतनमान दें।
3. अनुकम्पा, असमय निधन, दुर्घटना आदि के लाभ के लिए नियमावली को सरल बनाया जाए ताकि तत्काल लाभ मिल सके। (लातेहार जिले में विगत छह माह में पाँच सहायक अध्यापक की अकाल मृत्यु हो चुकी है परन्तु जटिल नियमावली के कारण कोई लाभ नहीं मिला है।
4. अप्रशिक्षित सहायक अध्यापको को अपना प्रशिक्षण पूरा करने के लिए
एक मौका और देने का ‘अनुरोध NIOS & IGNOU से किया जाए ।
5. सहायक अध्यापकों को योग्यता के अनुसार मानदेय दिया जाए।
6. 1 : 40 में बहाल सहायक अध्यापकों को जो अपने विद्यालय में वर्ग VI से X तक कक्षा लेते है। उसी के आधार पर मानदेय दिया जाए। ।
7. 2020 हुए समझौते को तत्काल प्रभाव से लागू किया जाए ।
“इस कार्य के लिए हमलोग कल का भारी रहेगे।
मुख्यमंत्री ने क्या दिया आश्वासन
मुख्यमंत्री श्री सोरेन ने इस दौरान सभी मामलों पर सकारात्मक तरीके से चर्चा की। उनके द्वारा बताया गया कि पारा शिक्षकों की समस्या को बहुत जल्द दूर किया जाएगा । आप लोगों को बहुत जल्द खुशखबरी मिलेगी ।
आपलोगों की कुछ समस्यायों पर मेरी नज़र है जिसे बहुत जल्द दूर कर दिया जाएगा । अंत मे उनके द्वारा बताया गया कि मेरी सरकार राज्य के पारा शिक्षकों को भला होगा। ज्ञापन सौंपने में मोर्चा के लातेहार ज़िला अध्यक्ष अतुल कुमार सिंह,ज़िला महासचिव अनूप कुमार,चँदवा प्रखण्ड अध्यक्ष बेलाल अहमद,सासंग संकुल अध्यक्ष शिव बालक राम शामिल रहे ।
बड़ी खबर : केन्द्र सरकार ने झारखंड को दिया तोहफा, 786.59 करोड़ से झारखंड के 11 सड़को का होगा निर्माण
