बायोमैट्रिक उपस्थिति नहीं बनाने पर रूकेगा शिक्षको का वेतन, जानें पूरा मामला
बायोमैट्रिक उपस्थिति नहीं बनाने पर अब शिक्षकों को वेतन मिलना मुश्किल होगा। बता दें कि झारखंड के सरकारी स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों को बायोमैट्रिक उपस्थिति नहीं बनाने पर उनका वेतन भी अब नहीं मिलेगा।
वहीं बिना बायोमैट्रिक उपस्थिति के अगर शिक्षकों को वेतन का भुगतान किया जाता है, तो इसके लिए संबंधित शिक्षा पदाधिकारी दोषी होंगे। इस संबंध में खूंटी जिला शिक्षा अधीक्षक ने आज 13 फरवरी को नोटिस जारी किया है।
इसकी जानकारी जिले के सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सह निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी को दे दिया गया है।
ई-विद्या वाहिनी के माध्यम से उपस्थिति दर्ज नहीं करने की मिली थी सूचना
बता दें कि जिला शिक्षा अधीक्षक ने लिखा है कि विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक/शिक्षिकाओं के द्वारा ई-विद्या वाहिनी के माध्यम से उपस्थिति दर्ज नहीं किया जा रहा था, जिसकी सूचना जिला शिक्षा अधीक्षक को मिली, जिसके बाद उन्होंने यह नोटिस जारी किया। साथ ही उन्होंने बैठक में इस मामले पर काफी रोष व्यक्त किया।
ई-विद्या वाहिनी के माध्यम से दर्ज करें उपस्थिति
जिला शिक्षा अधिक्षक ने सभी शिक्षक/शिक्षकाओं को निर्देशत किया कि प्रत्येक माह ई-विद्या वाहिनी के माध्यम से उपस्थिति के दर्ज करें। चंूकि उपस्थिति के अनुसार ही मासिक वेतन विपत्र का भुगतान किया जाएगा। वहीं किसी भी परिस्थिति में बिना बायोमैट्रिक उपस्थिति के वेतन भुगतान नहीं किया जाय।
बड़ी खबर :झारखंड रोजगार भर्ती कैंप सिमडेगा 2000+ पोस्ट के भर्ती