अडाणी मामले को लेकर हंगामे के बाद राज्यसभा स्थगित, लोकसभा की कार्यवाही जारी

Join Us On

अडाणी मामले को लेकर हंगामे के बाद राज्यसभा स्थगित, लोकसभा की कार्यवाही जारी

अडाणी मामले को लेकर हंगामे के बाद राज्यसभा स्थगित, लोकसभा की कार्यवाही जारी

नई दिल्ली: लोकसभा और राज्यसभा कार्यवाही आज सोमवार की सुबह से शुरू हुई, लेकिन विपक्षी दलों का हंगामा काफी जोर’-शोर से आज भी जारी रहा। इस दौरान राज्यसभा में विपक्षी दल अडाणी मामले को लेकर ज्यादा आक्रामक दिखें। देखते ही देखते हंगामा इतना बढ़ गया कि सभापति महोदय ने 11ः50 बजे तक सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया।

बता दें कि 1 फरवरी को पेश किए गए बजट प्रावधानों को लेकर विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया। इस बीच अडाणी का मामला सामने आया और फिर विपक्षी दल एकजुट होते हुए लगातार केन्द्र की भाजपा सरकार को घेरने लगी।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा अडाणी मुद्दे को सुलझाने पर चर्चा की बात

सत्र के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि चूंकि आज संसद में बजट सत्र के पहले भाग का आखिरी दिन है। उन्होंने आज अडाणी मुद्दे को कैसे सुलझा जा सकता है, इसपर चर्चा की बात कही। साथ ही अन्य दलों के नेताओं की भी राय लेने की बात कही।

वहीं राहुल गांधी को लोकसभा सचिवालय के नोटिस पर खड़गे ने कहा कि राहुल गांधी ने संसद में जो कुछ भी कहा था वह पहले से ही सार्वजनिक डोमेन में था। श्री खड़गे ने कहा कि राहुल गांधी की बता को लेकर कहा कि इसमें कुछ भी असंसदीय नहीं है, इसलिए वह उसी हिसाब से नोटिस पर अपना जवाब देंगे।

चीन के साथ सीमा की स्थिति पर चर्चा के लिए कांग्रेस सांसद ने स्थगन प्रस्ताव का दिया नोटिस

बता दें कि आज लोकसभा में कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने चीन के साथ सीमा की स्थिति पर चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया। वहीं जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा छत्तीसगढ़ के संबंध में अनुसूचित जनजातियों की सूची में कुछ समुदायों को शामिल करने के लिए संविधान (अनुसूचित जनजाति) आदेश (पांचवां संशोधन) विधेयक, 2022 आज राज्यसभा में पेश किया। बता दें कि इस सत्र में कुल 66 दिनों में 27 बैठकें होनी हैं, जिसमें अवकाश के साथ यह सत्र 6 अप्रैल 2023 तक जारी रहेगा।

बड़ी खबर ; शिक्षक भर्ती : झारखंड शिक्षा परियोजना ,बोकारो ने महिला शिक्षकों की भर्ती को लेकर निकाला विज्ञापन

Leave a Comment