15 फरवरी को इस जिले में होगा दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेले का आयोजन, इस पदों पर होगी भर्ती
डालटनगंज: 15 फरवरी को डालटनगंज के जिला नियोजनालय स्थित श्रम कार्यालय में दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। इस रोजगार मेले में राज्य के बेराजगार युवक-युवती भाग ले सकते है।
बता दें किस यह रोजगार मेला एक दिवसीय है, जिसमें आप सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे भाग ले सकते है। मेले के आयोजन को लेकर नोटिस जारी किया है, जिसमें बताया गया है कि कुल 4 हजार 147 पदों पर युवाओं की नियुक्ति की जाएगी।
इन पदों पर होगी भर्ती
बता दें कि इस रोजगार मेले में एटीएम कस्टोड्रन के 50 पद, मशीन आपरेटर के 50 पद, होम हेल्थ केयर के 50 पद, डिलेवरी के 30 पद, एसएमओ के 50 पद व बारकोड स्कैनिंग के 50 पदों पर भर्ती ली जाएगी।
वहीं असिस्टेंट प्रोफेसर इंग्लिस 1 पद, असिस्टेंट प्रोफेसर लाईफ साइंस 1 पद, असिस्टेंट प्रो फाउंडेशन के 1 पद पर भर्ती ली जाएगी। साथ ही अकाउंटेंट, सेल्स, ड्राईवर, प्लम्बर, इलेक्ट्रिशियन, कुक, आफिश स्टाफ, गनमैन, प्राचार्य सहित अन्य कई तरह के पदों पर भर्ती ली जाएगी। इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दिये गये लिंक से आफिशियल नोटिफिकेशन डाउनलोड कर पढ सकते है।
शैक्षणिक योग्यता
इस रोजगार मेले में 10 पास युवा भाग ले सकते है। वहीं अलग-अलग पदो ंके लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई है, जिसे आप नीचे दिये गये लिंक से आफिशियल नोटिफिकेशन डाउनलोड कर पढ सकते है।
इन प्रमाण पत्रों के साथ रोजगार मेले में ले भाग