कोडरमा गृह रक्षक भर्ती शुरू 7वी पास जल्द करें आवेदन ,

Join Us On

कोडरमा गृह रक्षक के रूप में नामांकन के लिए विज्ञापन जारी महिला और पुरुष इस भर्ती प्रक्रिया में आवेदन कर सकते हैं सातवी पास होने चाहिए

कोडरमा गृह रक्षक
कोडरमा गृह रक्षक

 

 Brief Information:- 

कोडरमा जिला में गिर रक्षक के रूप में भर्ती निकली है जिसमें सातवी पास कोई भी महिला या पुरुष आवेदन कर सकते हैं इसमें कुल रिक्तियों की संख्या 107 है 107 उम्मीदवार इस चयन प्रक्रिया में सम्मिलित हो सकते हैं 

कोडरमा गृह रक्षक चयन प्रक्रिया में 54 पुरुष और 53 महिलाएं के लिए पद नियुक्त किया गया है । कोडरमा जिला में गृह रक्षक और शहरी गृह रक्षक के लिए आवेदन निकला है जिसमें ग्रामीण गृह रक्षक और शहरी गृह रक्षक के लिए अलग अलग से आवेदन भरना होगा ।

नोट :- कोडरमा गृह रक्षक वाहिनी एक स्वयंसेवी संगठन है तथा गृह रक्षक उसके स्वयंसेवी सदस्य होते है। जितने दिन आवश्यकतानुसार उन्हें कर्त्तव्य पर प्रतिनियुक्त है उतने कार्य दिवस के लिए सरकार द्वारा निर्धारित दर पर भत्ता भुगतान देय होता है यह कोई वैतनिक सरकारी नौकरी या सेवा आजीविका का माध्यम नहीं है। अतः उन्हीं उम्मीदवारों से आवेदन की अपेक्षा की जाती है, जो राष्ट्र की सेवा निःस्वार्थ करने के लिए तत्पर हो।

Name Of Article  कोडरमा गृह रक्षक भर्ती
Name Of Post  गृह रक्षक और शहरी गृह रक्षक
Post Date 06.02.23
Last Date 31.03.2023
Total Vacancy  284
Mode Of Apply  Offline 
Application Fee  No
Who can apply  Male and female 
Type of Article  Jobs
Requirements झारखंड गृह रक्षा वाहिनी कोडरमा

 

कोडरमा गृह रक्षक के लिए चयनित अभ्यर्थियों का चिकित्सीय जाँच तथा पुलिस द्वारा चरित्र सत्यापन कराने के पश्चात उसे अनुकूल पाये जाने पर चयनित अभ्यर्थियों को मुख्यालय झारखण्ड गृह रक्षा वाहिनी राँची के आदेशोपरांत गृह रक्षक बुनियादी प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूर्ण करने पर उन्हें गृह रक्षक के रूप में नामांकन कर प्रावधान अनुसार नामांकन प्रमाण पत्र निर्गत किया जायेगा।

 

Qualification:- 

Name of Posts  Required Education Qualification 
ग्रामीण गृह रक्षक 7 pass
शहरी तकनीकी दक्ष गृह रक्षक 10 pass

 

ग्रामीण गृह रक्षकों के लिए न्यून्तम 7वीं पास | शहरी गृह रक्षकों के लिए न्यून्तम मैट्रिक (10वीं) पास (सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र की स्वअभिप्रमाणित संलग्न करेंगे।

हिन्दी लेखन – क्षमता परीक्षा :- शारीरिक जाँच परीक्षा में सफल अभ्यर्थी को हिन्दी लेखन क्षमता की परीक्षा में शामिल होना पडेगा, जिसमें ग्रामीण गृह रक्षकों के लिए 7वीं कक्षा 

शहरी गृह रक्षकों के लिए 10वीं कक्षा के स्तर अनुसार लेखन क्षमता की जाँच की जायेगी। यह क्वालिफाइंग होगा, पूर्णांक 100 एवं उत्तीणांक 30 होगा।

तकनीकी दक्षता परीक्षा :- (सिर्फ शहरी तकनीकी दक्ष गृह रक्षक अभ्यर्थियों के लिए) :- शारीरिक जाँच परीक्षा एवं हिन्दी लेखन क्षमता परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की तकनीकी दक्षता परीक्षा ली जायेगी, जो क्वालिफाइंग होगा। पुर्णांक 100 एवं उत्तीर्णांक 30 होगा।

Physical Standard :-

  • High = 157 to 162
  • Chest = 76 to 79 

 

Medical Standards :- शारीरिक मापदण्ड (ग्रमीण / शहरी गृह खाक दोनों के लिए समान) 00 लम्बाई- पुरुष 162 से०मी० (सामान्य / ओ०बी०सी०/ बी०सी० 157 से०मी० (अ०ज०जा० / अ०जा०) महिला-148 से०मी० (सभी के लिए)

 सीना- पुरुष- 79 से०मी० (सामान्य / ओ०बी०सी०/ बी०सी० 76 से०मी० [अ०ज०जा० / अ०जा०) के लिए सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत जाति प्रमाण पत्र की (शारीरिक माप मैं छुट स्वअभिप्रमाणित छायाप्रति संलग्न करेंगे).

शारीरिक जाँच परीक्षा इसके अन्तर्गत 1 मील की दौड़, ऊँची कूद, लम्बी कूद, शॉट पुट

तकनीकी दक्षता (सिर्फ तकनीकी दक्ष शहरी गृह रक्षक अभ्यर्थी के लिए :- 

अभ्यर्थी को विभिन्न तकनीकी क्षेत्रों में दक्ष होना चाहिए तथा उससे संबंधित किसी कार्यालय में कार्यरत / स्वनियोजित तथा तकनीकी जानकार होना चाहिए। इन जानकारी को सामान्य रूप से तकनीकी योग्य माना जायेगा-चिकित्सक, अभियंता, अधिवक्ता, प्राध्यापक, नर्स, कम्प्यूटर ऑपरेटर, टंकक लाइसेंसधारी चालक (एच.एम.भी/ एल. एम. भी) रसोईया, बढ़ई, मोची, धोबी, नाई, बिजली मिस्त्री, माली, पलम्बर, आदि।

Age Limit (AS On. 01-01-2023  )

  • Minimum  Age : 19
  • Maximum Age : 40
  • Age Relaxation: yes

उम्र सीमा 01-01-2023 को 19 से 40 वर्ष। ( सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत जन्म प्रमाण पत्र की स्वअभिप्रमाणित छायाप्रति संलग्न करेंगे।

Required document:-

  1. Aadhar card
  2. service certificate 
  3. residential 
  4. domicile certificate 
  5. class 07th marksheet 
  6. class 10th marksheet
  7. Passport size photo
  8. Date of birth proof

शहरी गृह रक्षकों के लिए रिक्ति में 50 प्रतिशत पद तकनीकी दक्ष उम्मीदवारों के लिए होगा। योग्य उम्मीदवार नहीं मिलने पर गैर तकनीकी / तकनीकी दक्ष की रिक्ति एक दूसरे से भरी जायेगी।

ग्रामीण गृह रक्षक :- अभ्यर्थी का कोडरमा जिला के उस प्रखण्ड का स्थायी निवासी होना चाहिए जहाँ से ग्रामीण गृह रक्षक के रूप में नामांकन के लिए आवेदन देता है। अपने आवेदन के साथ राज्य सरकार के द्वारा प्राधिकृत सक्षम प्राधिकार से निर्गत आवासीय प्रमाण पत्र की स्वअभिप्रमाणित छायाप्रति संलग्न करेंगे।

शहरी गृह रक्षक :- अभ्यर्थी को कोडरमा जिला के शहरी क्षेत्र का सामान्य निवासी होना चाहिए। अपने आवेदन के साथ राज्य सरकार के द्वारा प्राधिकृत सक्षम प्राधिकार से निर्गत आवासीय प्रमाण पत्र की स्वअभिप्रमाणित छायाप्रति संलग्न करेंगे।

Vacancy Details 
Gender  Total Post 
Male  143
Female  141
Total Vacancy  284

 

Selection process step by step :- 

गृह रक्षक के रूप में नामांकन के लिए उपलब्ध रिक्ति निम्नवत है, जो घट बढ़ सकती है।

उपरोक्त दोनों कोटि (गग्रामीण / शहरी गृह रक्षक) के लिए नामांकन में 50 प्रतिशत पद महिलाओं के लिए कार्णाकित होंगे।

महिलाओं के लिए कार्णाकित पदों में से 5 प्रतिशत पद अर्हता प्राप्त तलाकशुदा / परित्यक्ता/ विधवा महिलाओं के लिए आरक्षित होगा। तलाकशुदा / परित्यक्ता/ विधवा अभ्यर्थी के उपलब्ध नहीं रहने के स्थिति में उक्त 5 प्रतिशत पद पुनः महिलाओं के लिए कर्णाकित प्रतिशत में समाहित हो जायेगा। 

गृह विभाग झारखण्ड सरकार रॉधी की  दिनांक 20.10.2014 के आलोक में चयन समिति द्वारा निर्धारित चयन प्रक्रिया के अन्तर्गत निम्नलिखित जाँच परीक्षा ली जायेगी।

Important Iinks

Notification  Click here 
Official Website  Click here 
Home Click here 

 

Applying process:- 

आवेदन कैसे करें :- विहित प्रपत्र में आवेदन पूर्णरूपेण सही-सही भरकर सभी वांछित अनुलग्नकों के साथ हाथों हाथ निम्न कार्यालय में जमा करें।

पता :- जिला समादेष्टा, झारखण्ड गृह रक्षा वाहिनी, कोडरमा । पिन कोड 825409

आवेदन निबंधित डाक/ स्पीड द्वारा भी भेजा जा सकता है। डाक से भेजने वाले उम्मीदवार लिफाफे के ऊपर विज्ञापन संख्या तथा आवेदित पद का नाम ग्रामीण गृह रक्षक, प्रखण्ड ../ शहरी गृह रक्षक, गैर तकनीकी / तकनीकी दक्ष अवश्य लिखें।

 आवेदन प्राप्त करने की तिथि :- दिनांक 10.03.2023 से दिनांक 31.03-2023 तक प्रत्येक कार्य दिवस को। (10:00 बजे से 15:00 बजे तक) 

नोट :- आवेदन प्रपत्र जिला समादेष्टा कार्यालय कोडरमा से या koderma.nic.in web Site: से डाउनलोड कर प्राप्त कर सकते हैं।

 जो आवेदन हाथों हाथ प्राप्त होंगे उन्हें तुरन्त पावती रसीद में क्रमांक अंकित कर वापस कर दिया जायेगा, पावती रसीद में अंकित क्रमांक ही उम्मीदवार का रोल नं० माना जायेगा।

 जो आवेदन डाक द्वारा प्राप्त होगा उसकी पावती पर क्रमांक अंकित कर, जो आवेदन का रौल नं० माना जायेगा, सामान्य डाक द्वारा आवेदन के पता पर भेजा जायेगा। इसके लिए आवेदक अपने आवेदन पत्र के साथ एक सादा लिफाफा पर पाँच रुपये का डाक टिकट साटकर अपना पूर्ण पता लिखकर भेजेंगे। पावती नहीं होने या विलम्ब से प्राप्त होने की जिम्मेदारी कार्यालय की नहीं होगी।

एक आवेदक से एक ही आवेदन पत्र स्वीकार्य होगा। एक से अधिक आवेदन पाये जाने पर सभी आवेदन रद्द कर दिये जायेंगे।

 जाँच परीक्षा की तिथि एवं स्थान की सूचना बाद में दैनिक समाचार पत्र के माध्यम से दी जायेगी।

Read Also :-

Jharkhand Govt Panchayati Raj Recruitment 2023 इन पदों के लिए झारखंड सरकार पंचायती राज में भर्ती 

Conclusion:- 

आशा करते हैं कि आपको कोडरमा गृह रक्षक भर्ती का फॉर्म भरने का सारा प्रोसेस समझ में आ गया होगा यहां पर आपको स्टेप बाय स्टेप सारा प्रोसेस को बताया गया है कि किस तरह से आप कोडरमा गृह रक्षक भर्ती का फॉर्म को भर सकते हैं और फॉर्म भरने के बाद आप इसका प्रिंट आउट ले सकते हैं अगर आपको फॉर्म भरने में कुछ समस्या आ रही है या फिर कुछ समझ में नहीं आ रहा आप इसका नोटिफिकेशन को देख सकते हैं 

क्योंकि यहां पर आपको इंर्पोटेंट लिंक और नोटिफिकेशन को भी दे दिया गया है जिससे आप अच्छी तरह से पढ़ सकते हैं और समझ सकते हैं ।पोस्ट को अपने दोस्त या रिश्तेदारों को शेयर करके हमारा सहयोग कर सकते हैं तथा एक अच्छा सा प्यारा सा कमेंट करके हमारा पोस्ट कैसा लगा जरूर बताइएगा आपका एक शेयर हमारे लिए बहुत मायने रखता है ।

FAQS :- 

What Is The Selection Process Of

Exam

Medical

Interview 

What is The Qualification Of ? 

7 pass 

Who Can Apply For ?

उन्हीं उम्मीदवारों से आवेदन की अपेक्षा की जाती है, जो राष्ट्र की सेवा निःस्वार्थ करने के लिए तत्पर हो। तथा सातवीं पास हो ।

Admit Card Related Data Of ? 

जाँच परीक्षा की तिथि एवं स्थान की सूचना बाद में दैनिक समाचार पत्र के माध्यम से दी जायेगी।

TOTAL Number Of Vacancies ?

ग्रामीण गृह रक्षकों तथा शहरी तकनीकी दक्ष गृह रक्षक

What Is The Age Limit Of ? 

उम्र सीमा 01-01-2023 को 19 से 40 वर्ष। ( सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत जन्म प्रमाण पत्र की स्वअभिप्रमाणित छायाप्रति संलग्न करेंगे।

 

Leave a Comment