jEE Main Result 2023: जनवरी सेशन एग्जाम का जेईई मेन रिजल्ट 7 फरवरी को जारी , jee main.nta.nic.in पर चेक कर
jEE Main एग्जाम जनवरी ज्वाइंट एट्रेंस सेशन की परीक्षाएं आयोजित हो चुकी है | अब परीक्षार्थियों को पहले सेशन के रिजल्ट और आंसर – की इंतजार है इस परीक्षा का रिजल्ट जारी करने में देरी नहीं होगी यह 7 फरवरी को क जारी कर दी जाएगी | इस संबंध में एन टीए के निदेशक विनीत जोशी ने कहा है| कि परीक्षा के पहले आंसर की रिलीज -की जाएगी ताकि कैंडीडेट्स अपने उत्तर का अनुमान लगा सके |
jEE Main रिजल्ट आते हैं शुरू होंगे दूसरे सेशन के रजिस्ट्रेशन

जनवरी सेशन का रिजल्ट घोषित होने के बाद दूसरे सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी | वह दूसरा सेशन अप्रैल में 06 ,08,10 ,11 और 12 तारीख का आयोजित किया जाएगा|
इन भाषाओं में भी होगी परीक्षा
जेईई मेंस परीक्षा 2023 में आयोजन हिंदी ,अंग्रेजी ,बंगाली ,गुजराती ,कन्नड़, मलयालम ,मराठी ,ओड़िया ,पंजाबी ,असमिया ,तमिल ,तेलुगु ,और उर्दू भाषा में भी किया जाएगा|
रिजल्ट चेक करने के लिए खोलो करें ये स्टेप्स
स्टेप्स 1• एनडीए की ऑफिशियल वेबसाइट Jeemain.nta.nic.in पर जाएं |
स्टेप्स 2• रिजल्ट जारी होने के बाद होम पेज पर,JEE Mains January session Result 2023’लिंक एक्टिव हो जाएगा|
स्टेप्स 3• यहां उम्मीदवार लॉगइन क्रैडेंशियल्स एंटर करके अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं कर सकेंगे |
स्टेप्स 4•रिजल्ट चेक करने के बाद उनकी एक हाई कॉपी अपने पास रखें |