झारखंड को जल्द मिलेगी 3 वंदे भारत एक्सप्रेस, रांची से इन स्टेशनों के लिए होगा संचालित
रांची: झारखंड को जल्द ही 3 स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस मिल सकती है। बता दें कि रेलवे की ओर से आगामी 15 अगस्त 2023 तक देश के 75 रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का संचलान करने के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है।
वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले देशभर में सेमी हाईस्पीड ट्रेनों को शुरू करने का निर्णय लिया गया है और इसके लिए केन्द्र सरकार की ओर से कदम उठाने की शुरूआत हो चुकी है। संभावना जताई जा रही है कि इन 75 रूटो में झारखंड को भी शामिल किया गया है और तीन ट्रेनें झारखंड को दी जाएगी।
इसके अलावा झारखंड के 57 रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प किया जाएगा। बता दें कि इस बजट में केन्द्र सरकार ने रेलवे के लिए 3 लाख करोड़ रूपये स्वीकृत किये गये है।
झारखंड को 15 अगस्त से पहले तीनों वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की सौगात
जानकारी के अनुसार भारतीय रेलवे की ओर से इस वर्ष 15 अगस्त से पहले तीनों वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की सौगात झारखंड को दी जाएगी। बता दें कि पहले से रांची-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस और हावड़ा-नई दिल्ली एक्सप्रेस के रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की तैयारी हो रही है। पटना-रांची के बीच भी वंदे भारत चलाने का भी फैसला लिया गया है। वहीं वाराणसी-हावड़ा रूट पर भी एक वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने का एलान किया गया है। बता दें कि वंदे भारत एक्सप्रेस की स्पीड 160 से भी अधिक रहेगी।
स्लीपर ट्रेन के रूप में चलाने के लिए वंदे भारत में लगेंगे शताब्दी एक्सप्रेस के रैक
बता दें कि स्वदेश निर्मित वंदे भारत ट्रेन को स्लीपर ट्रेन के रूप में चलाने के लिए इसमें शताब्दी एक्सप्रेस के रैक को लगाया जा सकता है। इस संबंध में बताया जा रहा है कि इससे लोग सुगमता के साथ एक स्थान से दूसरे स्थान तक जा सकेंगे। ज्ञात हो कि देश में जितनी ज्यादा वंदे भारत ट्रेनें चलेंगी, रेलवे को उतना ज्यादा राजस्व मिलेगा।
इन रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने को लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने रेलवे बोर्ड को भेजा प्रस्ताव
बता दें कि रांची से पटना के लिए वंदे भारत ट्रेन चलाने को लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेज दिया है। इस प्रस्ताव में हावड़ा-राउरकेला, हावड़ा-बड़बिल और हावड़ा-टाटानगर के बीच भी वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने का अनुरोध किया गया है।
साथ ही इस्टर्न रेलवे ने हावड़ा-रांची वाया आसनसोल-धनबाद के बीच भी वंदे भारत ट्रेन के संचालन का अनुरोध किया है। बताया गया है कि रेलवे की कोच फैक्ट्री चेन्नई आईसीएफ में वंदे भारत ट्रेनों के कोचों का निर्माण तेजी से कर रही है और रेल मंत्री अश्विणी वैष्णव खुद इस योजना की निगरानी कर रहे हैं।
बड़ी खबरझारखंड के अंगीभूत कॉलेजों में इंटर की पढ़ाई होगी बंद, जानें क्या है कारण