नियोजन नीति व छात्रों को लेकर बन्धु तिर्की का बड़ा बयान
राँची : झारखंड सरकार अपनी नियोजन नीति अविलम्ब तैयार करे और उसके आधार पर विविध विभागों में खाली पदों के लिए नियुक्ति प्रक्रिया जल्दी शुरू करे । यह बातें पूर्व मंत्री और प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा।
श्री तिर्की ने आगे कहा कि झारखंड की अपनी स्थानीय नीति घोषित करना राज्य सरकार द्वारा उठाया गया बिल्कुल सही कदम था। लेकिन उन्होंने कहा कि स्थानीय नीति के साथ नियोजन नीति को जोड़कर देखना बिल्कुल गलत है। झारखंड में फिलहाल ऐसी कोई नियोजन नीति नहीं है, जो यहां के छात्र-छात्राओं और युवाओं में विश्वास पैदा कर सके। इससे युवाओं में गहरी निराशा है।
Bandhu Tirkey’s big statement regarding planning policy and students
Ranchi: The Jharkhand government should prepare its planning policy without delay and on the basis of that, start the recruitment process for vacant posts in various departments.
These things were said by former minister and working president of State Congress, Bandhu Tirkey. Mr. Tirkey further said that declaring Jharkhand’s own local policy was the right step taken by the state government.
But he said it was wrong to mix planning policy with local policy. At present, there is no such planning policy in Jharkhand, which can instill confidence in the students and youth here. Due to this there is deep disappointment among the youth.