Search
Close this search box.

एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा, बैठक, BEEO के प्रति रोष व्यक्त

सहायक अध्यापकों का इस साल भी होगा सेवा सम्पुष्टि, तभी बढ़ेगा 4 % मानदेय

Join Us On

एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा, बैठक, BEEO के प्रति रोष व्यक्त

एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा, बैठक, BEEO के प्रति रोष व्यक्त

रविवार को एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा प्रखंड इकाई हंटरगंज का स्थान मध्य विद्यालय हंटरगंज के प्रांगण में पुर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता मनोज कुमार सिंह एवं संचालन जिला उपाध्यक्ष रविन्द्र कु सिंह ने की।

इस बैठक में सर्टिफिकेट जांच की स्थिति,आकलन से जुड़े बिंदु, सेवा संपुष्टि का स्थिति, प्राधिकार गठन जैसे विभिन्न समस्या पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया। तथा ये सभी कार्यों मे हो रहे विलंब पर अध्यापकों द्वारा खेद व्यक्त किया गया। एवं प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी के द्वारा अध्यापकों के प्रति आर्थिक शोषण, मानसिक शोषण किया जा रहा है, जिसका तीव्र भर्त्सना एवं निंदा की गई।

इसका भरपूर विरोध किया गया। अगर इस प्रकार भविष्य में पदाधिकारियों द्वारा शोषण किया जाता है तो ईट का जवाब पत्थर से दिया जायेगा तथा साथ ही साथ प्रखंड के बीआरसी कार्यालय एवं जिला के परियोजना कार्यालय चतरा में तालाबंदी अध्यापकों द्वारा किया जाएगा। साथ ही साथ संगठन मजबूती पर भी चर्चा किया गया।

इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जिला अध्यक्ष श्री कृष्ण कुमार पासवान, जिला महासचिव ध्रुव नाथ शर्मा, कोषाध्यक्ष दीनानाथ सिंह, टंडवा सचिव साकेत पांडेय, विशेष अतिथि प्रदेश प्रतिनिधि अनूप पांडेय प्रखंड अध्यक्ष श्री शंभु प्रसाद यादव, सचिव विकेंद्र कु सिंह, प्रखंड कार्यकारी सचिव इंद्रदेव यादव, जॉन प्रभारी सरदार बलजीत सिंह, कोषाध्यक्ष श्रवण प्र यादव सभी चौदह संकुल के अध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष के नेतृत्व साथी राजीव कुमार, श्रीनाथ सिंह, प्रदीप यादव,सरयू मिस्त्री, अमिताभ भूषण केशरी, राहुल कुमार, विनय गुप्ता, विकास कु सिंह, विनय ठाकुर,अरविंद यादव, सुनील यादव, अजीत अगरकर,सूचित सिंह, शंकर पासवान, प्रदीप सिंह,पप्पू कु यादव, नितिन कुमार, धर्मेंद्र कुमार,मोती यादव,अजय तिवारी,पवन कुमार सिंह, संजय कुमार दिनकर, मनोज कुमार चौधरी,अजीत वर्मा, विकास कु त्रिवेदी, संतोष कुमार यादव, विजयशंकर सिंह, नंदू यादव, डाक्टर चंद्रु यादव, संतोष कुमार शर्मा, अनिल सिंह, सत्येन्द्र यादव, प्रमोद पासवन, रवींद्र दांगी, मो हबीब, जैनेंद्र सिंह, देवब्रत सिंह, अरविन्द पासवान मो गालिब, मृत्यंजय कु सिंह, गुलाम सरवर,विजय यादव, संतोष कुमार, मो रिजवान, उदय कुमार सिंह, सरदार गुरदीप सिंह, सिकेश सिंह, रीना कुमारी, मंजू कुमारी,मधु कौर, रेनू कुमारी , किरण कुमारी, संगीता कुमारी आदि समेत सैकड़ों सहायक अध्यापक मौजूद थे।

बड़ी खबर : झारखंड के 10790 टीजीटी शिक्षकों में मात्र 5216 की नौकरी हुई पक्की, जानें पूरा मामला

Slide Up
x

Leave a Comment