अग्निवीर भर्ती परीक्षा में हुआ बदलाव , पहली बार अब इस कार्य से पड़ेगा गुजरना

Join Us On

अग्निवीर भर्ती परीक्षा में हुआ बदलाव , पहली बार अब इस कार्य से पड़ेगा गुजरना






अग्निवीर भर्ती परीक्षा में हुआ बदलाव , पहली बार अब इस कार्य से पड़ेगा गुजरना

भारतीय सेना ने अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में बदलाव किया है। अब अग्निवीर भर्ती के तहत सेना में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवारों को पहले ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीईई) देनी पड़ेगी। जिसमें पास होने के बाद ही उम्मीदवारों को शारीरिक रूप से चुस्त-दुरुस्त होने (फिजिकल फिटनेस) संबंधी परीक्षण और मेडिकल जांच से गुजरना पड़ेगा।




नई व्यवस्था को अमल में लाने के पीछे मकसद भर्ती रैलियों में होने वाली भीड़ एवं चयन प्रक्रिया की लागत को कम करना है। सेना के सूत्रों ने शनिवार को बताया कि इस संबंध में अधिसूचना फरवरी के मध्य तक जारी होने की संभावना है।

सेना के सूत्रों से मिली खबर के अनुसार भर्ती के लिए पहली ऑनलाइन परीक्षा अप्रैल में 200 स्थानों पर आयोजित हो सकती है। इस बारे में सेना के विभिन्न माध्यमों से भी लोगों तक जानकारी पहुंचा रही है।




भर्ती की नई प्रक्रिया अगली भर्ती में शामिल होने वाले करीब 40,000 उम्मीदवारों पर भी लागू होगी। भर्ती रैलियों में हजारों अभ्यर्थी आते थे। इनकी स्क्रीनिंग की जाती थी। उससे संसाधनों पर जोर होता था। मेडिकल स्टाफ में भी ज्यादा लोग की आवश्यकता होती है।

रैली में अत्यधिक भीड़ की वजह से कई बार हादसे भी हो चुके हैं।इन कारणों से ही पहले ऑनलाइन सामान्य भर्ती परीक्षा होगी।

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि नई प्रक्रिया में बेहतर योग्य उम्मीदवार पहले चयनित हो जाएंगे। फिर उनका फिजिकल फिटनेस एवं मेडिकल टेस्ट होगा। वहीं, बदलाव से चयन के दौरान संज्ञानात्मक पहलू पर भी अधिक ध्यान दिया जा सकेगा।

इसकी देशभर में व्यापक पहुंच होगी। भर्ती का प्रबंधन एवं संचालन आसान हो सकेगा। अप्रैल में पहली बार ऑनलाइन परीक्षा आयोजित होने की संभावना है।

बड़ी खबर : 


href=”https://newsjhupdate.com/archives/13754″>ECR धनबाद रेलवे भर्ती 2023 झारखंड । स्टेप बाय स्टेप कैसे करें आवेदन

Home






Leave a Comment