अग्निवीर भर्ती परीक्षा में हुआ बदलाव , पहली बार अब इस कार्य से पड़ेगा गुजरना
भारतीय सेना ने अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में बदलाव किया है। अब अग्निवीर भर्ती के तहत सेना में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवारों को पहले ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीईई) देनी पड़ेगी। जिसमें पास होने के बाद ही उम्मीदवारों को शारीरिक रूप से चुस्त-दुरुस्त होने (फिजिकल फिटनेस) संबंधी परीक्षण और मेडिकल जांच से गुजरना पड़ेगा।
नई व्यवस्था को अमल में लाने के पीछे मकसद भर्ती रैलियों में होने वाली भीड़ एवं चयन प्रक्रिया की लागत को कम करना है। सेना के सूत्रों ने शनिवार को बताया कि इस संबंध में अधिसूचना फरवरी के मध्य तक जारी होने की संभावना है।
सेना के सूत्रों से मिली खबर के अनुसार भर्ती के लिए पहली ऑनलाइन परीक्षा अप्रैल में 200 स्थानों पर आयोजित हो सकती है। इस बारे में सेना के विभिन्न माध्यमों से भी लोगों तक जानकारी पहुंचा रही है।